शिमला: अब आप हिमाचल प्रदेश के माता चिंतपूर्णी मंदिर में पूजा और अपना दान माउस के एक क्लिक से कर सकेंगे। इस मंदिर को ऑनलाइन कर दिया गया है।
उत्तर भारत के सर्वाधिक व्यस्त मंदिरों में से एक इस मंदिर के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने गुरुवार को वेबसाइट की शुरुआत की। वेबसाइट हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी भाषाओं में उपलब्ध है।
पिछले साल आए थे 40 लाख श्रद्धालु
इस वेबसाइट के जरिए श्रद्धालु रोजाना सुबह और शाम की आरती में हिस्सा ले सकेंगे और ऑनलाइन ही अपना दान भी दे सकेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य के सर्वाधिक संपन्न मंदिरों में से एक, माता चिंतपूर्णी मंदिर में बीते साल 40 लाख श्रद्धालु आए थे।
अन्य समृद्ध मंदिर न्यासों में बिलासपुर का नैना देवी मंदिर, हमीरपुर में बाबा बालक नाथ, कांगड़ा में ज्वालाजी, चामुंडा देवी और ब्रजेश्वरी देवी के मंदिर और शिमला में भीमाकाली और हटेश्वरी मंदिर शामिल हैं।