कराची: पिस्तौल लिये हुए दाढ़ी वाले तीन लोगों ने कराची के एक 60 साल पुराने एक मंदिर में धावा बोला और
हिंदू देवी-देवताओं की मूर्ति को अपवित्र कर दिया जिससे यहां अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत है।
पाकिस्तान के अखबार ‘डॉन’ के मुताबिक यह घटना 21 जनवरी की है, जब शलवार कमीज पहले तीन लोग मंदिर में घुसे गए और पिस्तौल लहराते हुए परिसर में मौजूद हर किसी को बाहर जाने का आदेश दिया।
मूर्ति को अपवित्र किया
डॉन के मुताबिक इससे अफरातफरी मच गयी और इसके बाद कराची जूलॉजिकल गार्डन्स के निकट मंदिर में सजायी गयी तीन मूर्तियों में से एक अपवित्र कर दिया।
इस मंदिर की देखरेख करने वाले महाराज हीरा लाल ने कहा, ‘‘हमले के बाद पूजा के लिए यहां आने वाले लोग काफी डरे हुए हैं।’’ इस मंदिर की देखरेख करने वाले महाराज और उनके परिवार के लोगों के अलावा उस वक्त कोई अन्य मौजूद नहीं था।
मंदिर में हैं तीन देवियां
उन्होंने कहा, ‘हमें नहीं पता कि कौन लोग थे। हमने पहले कभी उन्हें नहीं देखा था। इस घटना से हम बहुत दुखी हैं। लोग भयभीत हैं।’’ मंदिर में शीतला माता, संतोषी माता और भवानी माता की मूर्तियां हैं।
उन्होंने कहा कहा कि 60 साल पहले भारत से पाकिस्तान आने के बाद उनके दादा ने यहां मंदिर का निर्माण कराया था।
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।