मनोरथ पूर्ति व संकट मुक्ति के लिए शिवलिंग पर ऐसे चढ़ाएं धारा

शास्त्रों में मनोरथ पूर्ति व संकट मुक्ति के लिए अलग-अलग तरह की धारा से शिव का अभिषेक करना शुभ बताया गया है।मनोरथ पूर्ति व संकट मुक्ति के लिए शिवलिंग पर ऐसे चढ़ाएं धारा

इसमें भी शिवमंत्र ॐ नम:शिवाय का उच्चारण करते रहना चाहिए।
* वंश की वृद्धि के लिए शिवलिंग पर शिव सहस्त्रनाम बोलकर घी की धारा अर्पित करें।
* शिव पर जलधारा से अभिषेक मन की शांति के लिए श्रेष्ठ मानी गई है।
* भौतिक सुखों को पाने के लिए इत्र की धारा से शिवलिंग का अभिषेक करें।
* बीमारियों से छुटकारे के लिए शहद की धारा से शिव पूजा करें।
* गन्ने के रस की धारा से अभिषेक करने पर हर सुख और आनंद मिलता है।
* गंगा जल से शिव अभिषेक करने पर चारों पुरुषार्थ की प्राप्ति होती है। इससे अभिषेक करते समय महामृत्युंजय मंत्र जरुर बोलना चाहिए।
इन चीजों से बने शिवलिंग आपको दिला सकते हैं ऐश्वर्य
क्या है रिश्ता सावन और शिव का, जानिए यहां कारण

Check Also

देवशयनी एकादशी पर इस तरह करें तुलसी जी को प्रसन्न

हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का खास महत्व माना गया है। हर साल आषाढ़ माह …