भक्ति परंपरा के प्रतीक साई बाबा चमत्कारी पुरुष थे। उन्हें शिरडी से गए एक लंबा अर्सा हो गया है, आज भी जब कोई शिरडी जाता है, वो वहीं का हो जाता है। साई नाम की महिमा अपरंपार है। हफ्ते के सात दिनों में से बृहस्पतिवार का दिन है खास, जिस दिन मिलती है शिरडी वाले साई बाबा की खास कृपा, आप भी उठाएं लाभ। कहते हैं बाबा अपने जीवनकाल में भक्तों को बृहस्पतिवार और शुक्रवार को उपासना और इबादत करने का परामर्श देते थे। बाबा कहते थे हिन्दू धर्म को मानने वाले गुरुवार को पवित्र कहते हैं एवं शुक्रवार को मुस्लिम पाक दिन मानते हैं। अल्लाह को शुक्रवार का दिन बहुत प्यारा है। भक्तों को इस रोज पूरे मन से दुआ मांगनी चाहिए।
कहा जाता है 9 बृहस्पतिवार बाबा के व्रत करने से सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। व्रत का आरंभ किसी भी शुक्ल और कृष्ण पक्ष की तिथि से कर सकते हैं। यदि आप में व्रत रखने की क्षमता न हो तो करें साईं के 12 मंत्रों का जाप, होगा हर दुख-दर्द का नाश।
12 साईं मंत्र
ॐ साईं राम
ॐ साईं गुरुवाय नम:
सबका मालिक एक है
ॐ साईं देवाय नम:
ॐ शिर्डी देवाय नम:
ॐ समाधिदेवाय नम:
ॐ सर्वदेवाय रूपाय नम:
ॐ शिर्डी वासाय विद्महे सच्चिदानंदाय धीमहि तन्नो साईं प्रचोदयात
ॐ अजर अमराय नम:
ॐ मालिकाय नम:
जय-जय साईं राम
ॐ सर्वज्ञा सर्व देवता स्वरूप अवतारा