भगवान राम की जन्म स्थली को लेकर एक विवादित बयान सामने आया है। इस दावे के तहत राम जन्मभूमि को भारत से बाहर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में होने का दावा किया गया। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के एक सदस्य के मुताबिक राम जन्मभूमि यूपी के अयोध्या में नहीं बल्कि पाकिस्तान में है।
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के सदस्य अब्दुल रहीम ने हैदराबाद में अपनी किताब ‘अयोध्या का तनाजा’ के विमोचन के दौरान यह बात कही।
कुरैशी ने अपने दावे में कहा कि इस किताब में उन्होंने सबूत के तौर पर आर्कियोलॉजिस्ट जासू राम के रिसर्च को प्रकाशित किया है। जासू के इस रिसर्च में कहा गया है कि वास्तव में अयोध्या राम का जन्म स्थान नहीं है, बल्कि ‘रामदेरी’ राम का जन्म स्थान है और वर्तमान में रामदेरी पाकिस्तान में है। कुरैशी के मुताबिक विभाजन के बाद रामदेरी का नाम बदलकर अब यह रहमानदेरी से जाना जाता है।
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।