कहते हैं कि भगवान विष्णु जगत का पालन करने वाले देवता हैं और उनका जाप करने से सभी दुखों का नाश होता है साथ ही उनका स्वरूप शांत और आनंदमयी है. उन्हें आप रोज ध्यान में लाते हैं तो आपका दिन भी अच्छा जाता है साथ ही आपको खूब पैसा भी मिलता है. भगवान विष्णु को पूजना खूब सफल माना जाता है और जो व्यक्ति हर दिन उनकी पूजा करता है दिन हो जाता है.
कहते हैं कि प्रतिदिन भगवान श्रीहरि विष्णु का स्मरण करने से जीवन के समस्त संकटों का नाश होता है तथा धन-वैभवकी प्राप्ति होती है साथ ही सबसे ख़ास इनका दिन गुरुवार के दिन माना जाता है इस दिन सुबह या फिर शनिवार को भगवान विष्णु का स्मरण कर ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करना चाहिए जो फलदायी रहता है और इससे लाभ भी मिलता है. इसी के साथ ही भी कुछ ऐसे और मंत्र है जिनके हर दिन जाप से आपको धन, धान्य, वैभव और सुख मिलता है तो आइए जानते हैं आज उन मन्त्रों के बारे में. विष्णु जी के पंचरूप मंत्र – –
- ॐ अं वासुदेवाय नम:
- ॐ आं संकर्षणाय नम:
- ॐ अं प्रद्युम्नाय नम:
- ॐ अ: अनिरुद्धाय नम:
- ॐ नारायणाय नम:
अगर आप हर दिन इन मन्त्रों के जाप करते हैं तो आपको लाभ मिलना तय है और आपके पास धन की कमी नहीं होगी.