आज केवल 5 घंटे 33 मिनट का ही है खरीददारी का शुभ मुहूर्त

आप सभी को बता दें कि दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाने वाला पर्व धनतेरस आज 5 नवंबर को मनाया जा रहा है. ऐसे में यह त्यौहार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धन की देवी मां लक्ष्मी के प्राकट्य उत्सव के रूप में मनाया जाता है और इस दिन भगवान धनवंतरी का जन्मदिवस होने के कारण इस दिन को धनवंतरी त्रयोदशी के नाम से भी पुकारा जाता है. कहते हैं इस दिन लक्ष्मी पूजा के साथ ही कुछ खरीददारी करने की भी परंपरा है और यह भी मानते हैं कि धनतेरस को खरीददारी करना शुभ माना जाता है, लेकिन आपको बता दें कि इस बार धनतेरस की खरीददारी के लिए शुभ मुहूर्त 5 घंटे 33 मिनट ही है.

जी हाँ और यह मूहूर्त तीन चरणों में है जो सुबह 07:07 बजे से शाम 07:30 बजे तक रहेगा. वहीं आप सभी को बता दें कि धनतेरस के दिन पांच देवताओं, गणेश जी, मां लक्ष्मी, ब्रह्मा, विष्णु और महेश की पूजा की जाती है और धनतेरस के दिन कभी भी कुछ खरीदा जा सकता है, लेकिन खरीददारी के मुहूर्त पर ही कुछ खरीदना ज्यादा शुभ माना जाता है. अब आइए हम आपको बताते हैं धनतेरस खरीददारी का मुहूर्त और पूजा मुहूर्त-

धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त

(1) :- सुबह 07:07 से 09:15बजे तक

(2) :-दोपहर 01:00 से 02:30 बजे तक

(3) :- रात 05:35 से 07:30 बजे तक

दिवाली पर इस विधि-विधान से करें माँ लक्ष्मी की पूजा,
आज सोने-चांदी के बर्तन खरीदने से पहले जान लें यह बात

Check Also

पढ़िए मई में आने वाले शुभ दिन की सूची

जल्द ही मई महीने की शुरुआत होने जा रही है। हिन्दू धर्म में किसी भी …