आप सभी को बता दें कि 12 नवंबर यानी सोमवार को यानी आज कार्तिक शुक्ल पंचमी है और इस दिन छठ का खरना मनाया जाता है. ऐसे में खरना के दिन खीर पूड़ी बनाई जाती है जो शुभ होता है. वहीं सोमवार को ज्ञान पंचमी और जया पंचमी भी कहते है. इस दिन माँ सरस्वती और माँ लक्ष्मी को खीर पूड़ी का भोग लगाया जाता है और कार्तिक छठ को सूर्य बच्चों का मित्र बन जाता है और इस दिन व्रत करने से संतानहीन को संतान सुख मिलता है.
आइए जानते हैं सोमवार को छठ का खरना है-
इस दिन साफ़ सुथरे चूल्हे में खीर पूड़ी बनाए और फिर महिलाएं और छठ व्रती सुबह स्नान करके साफ़ सुथरे वस्त्र धारण करें. इसके बाद नाक से माथे के मांग तक सिंदूर लगाएं और अरवा बासमती चावल, गाय का दूध और गुड़ का इंतज़ाम करें. इसके बाद यह ध्यान रखे कि चीनी का इस्तेमाल नहीं करना है. वहीं इस दिन यानी आज खीर बनाए और आटे की पूड़ी तेल या घी में बना लें.
शाम को बनेगा ठेकुआ – आज यानी 12 नवंबर सोमवार के दिन खीर पूड़ी बनाई जाती है. और इस दिन ज्ञान पंचमी और जया पंचमी भी है इस वजह से आज माँ सरस्वती और माँ लक्ष्मी को खीर पूड़ी का भोग लगाया जाएगा और शाम को ठेकुआ बनाना लाभदायक होगा.