आज करें यह महाउपाय, दूर होंगी रास्ते में आने वाली सभी बाधाएं

avatar

Web_Wing

जया एकादशी का व्रत बहुत ही पुण्यदायी है। इस व्रत के प्रभाव से घर की नकारात्‍मक ऊर्जा दूर होती है और हमारे आसपास का माहौल भी बेहतर होता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। इस व्रत को करने से मानसिक शांति मिलती है और सभी पापों का नाश होता है। 

जया एकादशी बेहद पुण्यदायी मानी गई है। भगवान विष्णु को सच्चे मन से पंचामृत का भोग लगाएं। एकादशी की पूजा में पीले कपड़ों का ही प्रयोग करें। जया एकादशी की रात सोना नहीं चाहिए। ब्राह्मण को भोजन करा क्षमता अनुसार दान देना चाहिए।

इस दिन ये महाउपाय करने से मनचाही सफलता मिलेगी। जानिए इनके बारे में 

जया एकादशी पर सूर्योदय से पहले उठें।

साफ हलके पीले रंग के कपड़े पहने।

5 सफेद जनेऊ केसर में रंगें और 5 स्वच्छ पीले फल चढ़ाएं।

अब तुलसी की माला से पीले आसन पर बैठकर ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का तीन माला जाप करें।

जाप के बाद पांचों जनेऊ और पीले फल भगवान विष्णु के मंदिर में अर्पण कर दें और मन की इच्छा भगवान विष्णु के सामने जरूर कहें।

स्वयं प्रसाद के रूप में एक केला घर पर ले आएं और परिवार के सभी सदस्यों को दें।

पूरी पूजा पाठ में मन मे शांति बनाए रखें।

जया एकादशी आज, बरतें ये सावधानियां
मार्गशीर्ष मास में जरूर करें यह पाठ, होगा लाभ ही लाभ

Check Also

विवाह पंचमी के दिन निभाई जाती हैं ये रस्में, भक्ति से सराबोर रहता है माहौल

विवाह पंचमी में राम-जानकी विवाह के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस …