2 अप्रैल को भौम प्रदोष व्रत, ये रही पूजन सामग्री की सूची

इस वर्ष 2 अप्रैल 2019 को चैत्र कृष्ण पक्ष में भौम प्रदोष व्रत आ रहा है। मंगलवार का दिन हनुमान पूजन के लिए अति विशेष माना गया है।
इसके साथ ही यदि इस दिन प्रदोष तिथि हो तो अति उत्तम, क्योंकि प्रदोष तिथि शिवजी की प्रिय तिथि है। 2 अप्रैल 2019, मंगलवार, भौम प्रदोष व्रत, 18:35 से 20:55 तक प्रदोष पूजा का समय रहेगा।
यह दिन भोलेनाथ की कृपा पाने का विशेष अवसर है। इस दिन शिवजी, हनुमानजी तथा मंगल देवता का पूजन करना विशेष लाभदायी रहता है।

मंगल/भौम और प्रदोष का दिन शनि की साढ़ेसाती, मंगलजनित दोषों के निवारण, कर्ज से मुक्ति तथा अभीष्ट सिद्धि प्राप्ति के लिए यह दिन विशेष मायने रखता है। इस दिन निम्नलिखित सामग्री से शिवजी का अभिषेक एवं पूजन करना चाहिए, आइए जानें…

भौम प्रदोष व्रत के सामग्री की सूची
1. सफेद पुष्प
2. सफेद फूलों की माला
3. आंकड़े का फूल
4. सफेद मिठाइयां
5. सफेद चंदन
6. जल से भरा हुआ कलश
7. बेलपत्र
8. धतूरा
9. भांग
11. कपूर
10. आरती के लिए थाली
12. धूप
13. दीप
14. शुद्ध घी (गाय का हो तो अतिउत्तम)
15. सफेद वस्त्र
16. हवन सामग्री एवं आम की लकड़ी।
चैत्र नवरात्र कब, किस दिन होगी किस देवी की पूजा, कलश स्थापना का सबसे श्रेष्ठ मुहूर्त
मंगल प्रदोष व्रत आज, पढ़ें पौराणिक एवं प्रामाणिक व्रत कथा

Check Also

बजरंगबली की पूजा के दौरान महिलाएं इन बातों का रखें ध्यान

यूं तो हनुमान जी की रोजाना पूजा की जाती है। इसके अलावा मंगलवार के दिन …