चैत्र नवरात्र के लग्नानुसार शुभ मुहूर्त यहां जानिए

नवरात्रि के मंगल पर्व पर कुछ लोग लग्न के अनुसार
भी कलश स्थापना करते हैं, आइए जानें इस बार कौन से मुहूर्त शुभ हैं?
नवरात्रि मुहूर्त लग्न अनुसार (लग्नानुसार भी कर सकते हैं।)
मेष लग्न : प्रात. 5.10 से 6.40 तक।
वृषभ लग्न : सुबह 6.40 से 8.21 तक।

सिंह लग्न : दोपहर 12.34 से 2.50 तक।

कन्या लग्न : दोपहर 2.50 से शाम 5.01 तक।

धनु लग्न : रात्रि 9.26 से 11.42 तक।
अभिजीत मुहूर्त : दोपहर 12.04 से 12.54 तक।
नवरात्रि के 9 दिन करें इस एक मंत्र का जाप,
कौन थे शनि देव और क्यों उनकी दृष्टि पड़ते ही नष्ट हो जाता है

Check Also

 सावन सोमवार में रुद्राभिषेक से बदल सकता है आपका भाग्य, जानें विधि और महत्व

“श्रावण मास” वह दिव्य कालखंड जब संपूर्ण सृष्टि शिवमय हो जाती है। वर्षा की हर …