काले धागे से जुड़ी मान्यताएं? कलाई पर मोदी भी बांधते हैं धागा

लोगों में काला धागा बांधने का चलन बढ़ता जा रहा है. हिंदू मान्यता के अनुसार काला धागा पहनने से व्यक्ति हर तरह की नकारात्मक ऊर्जा से बच जाता है. शायद तभी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी हाथ में काला धागा पहने हुए दिखाई देते हैं. रंगों का हमारे जीवन पर खासा प्रभाव होता है. अगर रंग शुभ हो तो उससे भाग्य उदय होता है. लेकिन अगर वही रंग अगर किसी व्यक्त‍ि के लिए अशुभ है तो वह उसके लिए दुर्भाग्य का कारण भी बन सकता है. हमारे स्वास्थ्य, चिंतन, आचार-विचार आदि पर रंगों का गहरा प्रभाव पड़ता है.

राशि परिवर्तन, सभी राशियों पर पड़ेगा ऐसा असर: सूर्य देव
खास वजह से मनाई जाती है महावीर जयंती,

Check Also

विवाह पंचमी के दिन निभाई जाती हैं ये रस्में, भक्ति से सराबोर रहता है माहौल

विवाह पंचमी में राम-जानकी विवाह के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस …