लोगों में काला धागा बांधने का चलन बढ़ता जा रहा है. हिंदू मान्यता के अनुसार काला धागा पहनने से व्यक्ति हर तरह की नकारात्मक ऊर्जा से बच जाता है. शायद तभी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी हाथ में काला धागा पहने हुए दिखाई देते हैं. रंगों का हमारे जीवन पर खासा प्रभाव होता है. अगर रंग शुभ हो तो उससे भाग्य उदय होता है. लेकिन अगर वही रंग अगर किसी व्यक्ति के लिए अशुभ है तो वह उसके लिए दुर्भाग्य का कारण भी बन सकता है. हमारे स्वास्थ्य, चिंतन, आचार-विचार आदि पर रंगों का गहरा प्रभाव पड़ता है.
Check Also
विवाह पंचमी के दिन निभाई जाती हैं ये रस्में, भक्ति से सराबोर रहता है माहौल
विवाह पंचमी में राम-जानकी विवाह के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस …
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।
