ज्योतिषाचार्य अरुणेश कुमार शर्मा ने बताया कि उपलब्ध सूचनाओं के अनुसार नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को वृश्चिक लग्न और राशि में हुआ. वृश्चिक लग्न और राशि एक होने की वजह से वो सदैव स्पष्ट और लक्ष्योन्मुख बने रहे हैं. कुंडली में चंद्र-मंगल की अत्यंत योगकारक युति के साथ उच्च का बुध लाभ स्थान में है. कर्म भाव में विराजे जनकारक शनिदेव का धर्म-संस्कृति संरक्षक बृहस्पति से समसप्तक योग है. इस विशेष अवस्था ने उन्हें अपार लोकप्रिय, लाभ में रहने वाला, जनहितैषी और आस्था अध्यात्म में आगे रहने वाला बनाया है.
Check Also
जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?
हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …