घर में कछुआ का निवास होता है लाभदायक

घर में कछुए का निवास करना शुभ एवं लाभदायक माना जाता है। जिस घर में कछुआ होता है वहाँ मन में शांति और जीवन में धन की पर्याप्त बानी रहती है। तो आइये कछुए द्वारा होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानते हैं। 
घर में कछुए रखने से लाभ 
शास्त्रो के अनुसार जिस घर में कछुआ रखा जाता है उस घर के सदस्यों की उम्र लंबी होती है और उनके सौभाग्य में भी वृद्धि होती है, इसलिए घर या ऑफिस में कछुए का होना लाभदायक माना जाता है।
कछुए को कैसे और कहां रखना चाहिए
असली या धातु से बने कछुए को पानी से भरे बाउल में रखना चाहिए। और इस बाउल को मकान की उत्तर दिशा में रखें। शास्त्रो के अनुसार कछुआ या कछुए की प्रतिमा रखने के लिए उत्तर दिशा शुभ मानी जाती है। 
उत्तर दिशा के अलावा रखने की दिशा 
यदि घर की उत्तर दिशा में आपका बेडरूम है, तो भूल से भी पानी से भरे बउाल को बेडरूम में न रखें। ऎसी स्थिति में सिर्फ धातु का कछुआ रखें। शास्त्रो के अनुसरार बेडरूम में पानी रखना अशुभ माना जाता है।

 

परेशानी आने से पहले देती हैं ये संकेत
प्रेम विवाह करना है तो शुक्र को मनाऐं

Check Also

26 अप्रैल का राशिफल

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप …