शनि की प्रसन्नता के कुछ सूत्र

इस युग में शनि देव की भी महिमा का बखान किया गया है. यह मान्यता है की आप शनिदेव को प्रसन्न कर उनसे हर समस्या का समाधान ले सकते है . यहां हम आपको ऐसे उपाय बता रहे हैं जिनका प्रयोग कर आप भी अपने जीवन की किसी भी समस्या का समाधान व सुझाव जान सकते है.

बताया जाता है की यदि यमराज मृत्यु के देवता हैं तो शनि दंडाधिकारी हैं। इस संसार में जो भी व्यक्ति जैसे कार्य करता है उसे उस तरह का फल मिलता है . यदि आप किसी समस्या को लेकर परेशान है या फिर आप पर कोई न कोई नई समस्या आ खडी हो जाती है. तो इसके लिए कुछ उपाय बताये जा रहे है इससे आपकी समस्या व आपके परिवार में आई झंझट आदि दूर हो जाएगी. आप सुखद व शांति का जीवन यापन करेगें यह आपके लिए बहुत शुभ हो सकते हैं।

1.आपको चाहिए की आप प्रत्येक दिन काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं। गरीबो को भोजन बांटे .

2.शनि देव को काले तिल व तेल से स्नान कराये.

3.शनि के दुष्प्रभाव को दूर करने के लिए आप प्रत्येक शनिवार के दिन काली गाय की सेवा करें उसे गुड -चना खिलाये ।

4.आप यदि भोजन से पहले पहली रोटी गाय को खिलाते है तो आपकी इस श्रद्धा से प्रसन्न होकर आपको समस्या से मुक्त करते है.

5.यदि आप के जीवन में शनि की साढ़ेसाती चल रही हो तो शनिवार के दिन संध्या समय में पीपल के वृक्ष पर मीठा जल अर्पित करें फिर सरसों के तेल का दीपक जलाकर वृक्ष के नीचे रख दें .और उस वृक्ष की सात परिक्रमा लगाये .

6.यदि आप हनुमान, चालीसा या शनि चालीसा का पाठ करते है तो आपके जीवन में आ रही समस्या व अशांति से मुक्ति मिल सकती है.

क्या इस मंदिर के दरवाजे खुद-ब-खुद खुलते और बंद होते हैं? जानिए 5 रहस्य
इस मंदिर में की जाती है कुत्ते की पूजा

Check Also

देश के इन मंदिरों में मनाएं होली का पर्व

हर साल होली के त्योहार को देशभर में अधिक धूमधाम के साथ मनाया जाता है। …