शनि देव के प्रकोप की स्तिथि से बचने के लिए अब नहीं देखना होगी कुंडली

हर ग्रह की अपनी विशेषता होती है. इसके अलावा उसके अच्छे और बुरे लक्षण होते हैं, जो व्यक्ति के ऊपर दिखते हैं. वही इन लक्षणों को समझकर हम उस व्यक्ति के ग्रहों को जान सकते हैं. इसके साथ ही इसके लिए व्यक्ति के स्वभाव और आदतों पर ध्यान देना हो सकता है . ऐसे में शनि के लक्षण बहुत साफ होते हैं, जिसको पहचानना सरल होता है.

कैसे जानें कि हमारा शनि अशुभ है?-

– व्यक्ति कठोर वाणी और स्वभाव का होता है.
– व्यक्ति के बाल रूखे होते हैं.
– व्यक्ति लापरवाह और कामचोर स्वभाव का होता है, काम टालता रहता है.
– आम तौर पर जीवन में किसी बड़ी घटना के बाद जीवन में बदलाव आ जाता है.
– जीवन में निम्न कर्म तथा गलत कार्य में संलग्न रहता है.
– कदम कदम पर संघर्ष का सामना करना पड़ता है
– एक स्थिति में जीवन में अकेलापन सा महसूस होता है

कैसे जाने कि हमारा शनि हमारे लिए शुभ है?-

– व्यक्ति लम्बा और दुबला पतला होता है.
– व्यक्ति के बाल घने होते हैं.
– व्यक्ति अनुशासित और कर्मठ होता है. खूब परिश्रम से आगे बढ़ जाता है.
– आम तौर पर जीवन के मध्य भाग में अध्यात्मिक भी हो जाता है.
– कानून,परिवहन या अध्यात्म से सम्बन्ध रखता है.
– विलम्ब से ही सही पर खूब धन प्राप्त करता है.

कैसे जानें कि वर्तमान में शनि शुभ परिणाम नहीं दे रहा है?-

– घरों में सीलन आने लगे
– बिना कारण चोट लगने लगे
– हड्डियों में दर्द होने लगे
– बाल जरूरत से ज्यादा झड़ने लगें

अगर शनि अशुभ हो तो क्या उपाय करने चाहिए?-

– आचरण और आहार व्यवहार शुद्ध रखना चाहिए
– स्वक्छ्ता और धर्म का ठीक तरीके से पालन करना चाहिए .
– भगवान शिव की या भगवान कृष्ण की पूजा करनी चाहिए.
– देर तक सोने से और देर रात तक जागने से बचना चाहिए.
– हल्के नीले रंग के वस्त्रों का प्रयोग करें.
– संध्याकाळ में शनि के मन्त्रों का जप अवश्य करें

भोलेनाथ के इन नामो के जाप करने से दूर होगी सारी परेशानियां
मां लक्ष्मी के इस महामंत्र का जाप करने से हो जायेगी धन की वर्षा

Check Also

पापमोचनी एकादशी पर करें भगवान विष्णु के 108 नामों का जाप

पापमोचनी एकादशी बेहद पवित्र मानी जाती है। इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु और देवी …