आस्था पर भी पड़ी कोरोना वायरस की मार, शिवलिंग को भी पहनाया गया मास्क

कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते देशभर में लोगों को अधिक सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. इंफेक्शन से बचने के लिए लोगों को हर तरह से जागरूक करने की कोशिश की जा रही है. वहीं कई जगह लोग खुद को कोरोनावायरस से बचाने के लिए मास्क और सेनेटाइजर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें शिवलिंग पर भी मास्क लगा हुआ नजर आ रहा है.

दरअसल, वाराणसी (Varanasi) के एक मंदिर में पुजारी ने शिवलिंग पर मास्क लगाया है. इस बारे में बात करते हुए पंडित जी ने कहा, ”कोरोनावायरस देशभर में फैल रहा है. इस वजह से हमने शिवलिंग पर मास्क लगाया है. हमने ये मास्क लोगों को जागरूक करने के लिए पहनाया है”. उन्होंने कहा, ”जिस तरह से हम देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को कपड़े पहनाते हैं, ठंड होने पर गर्म कपड़े और गर्मी होने पर पंखा या एसी का इस्तेमाल करते हैं, उसी तरह से हमने मास्क भी लगाया है”.

इसके साथ ही पंडित जी ने लोगों से प्रतिमाओं को छूने से मना किया है, ताकि कोरोनावायरस को फैलने से रोका जा सके.

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

उन्होंने कहा, ”हम लोगों से निवेदन करते हैं कि वो किसी भी भगवान की प्रतिमा को हाथ न लगाएं क्योंकि उससे वायरल फैलता है. अगर लोग प्रतिमाओं को छूएंगे तो वायरस फैलेगा और अधिक लोगों को अपनी चपेट में लेगा”.

इस मंदिर में पंडित और भक्त सभी चेहरों पर मास्क लगा कर पूजा करते हुए नजर आए.

कुशल नेतृत्व के लिए हमेशा अपनी गलतियों से सीखना चाहिए तभी बनेगे आप सफल लीडर
आज का यानी 12 मार्च का जानें राशिफल, करे दिन की शुरुआत राशिफल देखकर

Check Also

नकारात्मकता दूर करने के लिए घर में लगाएं ये चीजें

वास्तु शास्त्र को हिंदू धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। वास्तु के नियमों …