सप्ताह के सातो दिन करे भगवान शिव जी की पूजा

अगर आप भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहते है तो उनकी आराधना और पूजा जरूर करनी चाहिए. इसीलिए सप्ताह के सातों दिन शिव की पूजा करनी चाहिए.सप्ताह के सातो दिन शिव की पूजा करने से शिव जल्दी प्रसन्न होते है.और सारी मनोकामनाये पूरी करते है.

मान्यता है कि रविवार को शिव आराधना करने से पाप का नाश होता है. सोमवार को शिवलिंग की पूजा करने पर धन लाभ, मंगलवार को शिवपूजा करने पर स्वास्थ्य लाभ मिलता है. बुधवार को शिवपूजा करने से संतान प्राप्ति होती है. गुरुवार को शिव की आराधना करने से आयु में वृद्धि होती है. शुक्रवार को शिव की पूजा करने पर इंद्रिय सुखों की प्राप्ति होती है और शनिवार को भगवान शिव की आराधना करने पर मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.सप्ताह के सातों दिन पूजा करने पर भगवान शिव जरूर प्रसन्न होते हैं.

सोमवार को शिव पूजन में महादेव को कच्चा दूध, भांग, धतूरा, आंकडा, बिल्व पत्र और श्वेत वस्त्र अधिक प्रिय माने जाकर चढ़ाए जाते हैं. इनसे महादेव जल्दी प्रसन्न होते हैं.

इन तरीको से शुक्र को अपनी कुंडली में बनाये मजबूत
इन बातों को कभी ना करें किसी से शेयर, नहीं तो हो सकती है समस्या

Check Also

 इस वजह से नहीं खड़ा होना चाहिए भगवान शिव और नंदी के बीच

भगवान शिव सर्वशक्तिमान और सर्वव्यापी हैं। उनकी पूजा से जीवन का हर सुख पाया जा …