इन तरीको से शुक्र को अपनी कुंडली में बनाये मजबूत

शुक्र एक ऐसा ग्रह है जो की भौतिक जीवन को सुख संपत्ति से भर देता है. शुक्र ग्रह के अच्छा होने पर व्यक्ति को प्रेम संबंधो में भी सफलता मिलती है, सुखद वैवाहिक जीवन के लिए शुक्र का मजबूत होना आवश्यक है और इसी के साथ समाज में भी उसे बहुत सम्मान मिलता है अतः शुक्र का कुंडली में मजबूत और अच्छा होना जरुरी है.

आइये जानते है उन उपायों को जिसे करने से शुक्र नक्षत्र में जन्मे लोगो को सुख और समृधि की प्राप्ति होती है.

1-इस नक्षत्र के लोगो को अपने नक्षत्र वाले दिन पीपल के वृक्ष के नीचे बात कर स्नान करना चाहिए.

2-ये लोग शुक्रवार के दिन और अपने नक्षत्र वाले दिन पीपल के वृक्ष को दूध भी जरुर अर्पित करे.

3-शुक्र नक्षत्र के व्यक्तियों को हर शुक्रवार के दिन प्रातकाल में पीपल के वृक्ष की 7 परिकर्मा करने से भी लाभ की प्राप्ति होती है.

4-इन लोगो को अपने नक्षत्र वाले दिन पीपल के वृक्ष के नीचे कपूर को जलाना चाहिए.

5-साथ ही इन् लोगो को अपने जन्म के नक्षत्र वाले दिन पीपल के पेड़ को 7 सफ़ेद पुष्पों को भी अर्पित करना चाहिए.

6-हर शुक्रवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे आटे की पंजीरी को भी चढ़ाना चाहिए ताकि इन्हें अधिक से अधिक लाभ मिल सकते और इनका जीवन भी सुखो से भर जाये.

जानिए क्या है आज का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल
सप्ताह के सातो दिन करे भगवान शिव जी की पूजा

Check Also

घर में घुसते ही नहीं पड़नी चाहिए इन चीजों पर नजर…

वास्तु शास्त्र को हिंदू धर्म में विशेष महत्व दिया गया है। मान्यताओं के अनुसार, यदि …