भाग्यशाली होते हैं वे लोग जिनके तलवे में होते हैं ऐसे निशान

feet-02_1449817246समुद्र शास्त्र के अनुसार, किसी भी व्यक्ति के पैरों के तलवे देखकर उसके स्वभाव, चरित्र, भूत, भविष्य व वर्तमान के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है। तलवे की बनावट के साथ उस पर बने चिह्न भी अच्छे-बुरे फल प्रदान करते हैं। तलवे के प्रत्येक चिह्न का अपना निश्चित स्थान और महत्व होता है।
तलवे देखकर किसी व्यक्ति के आचार-विचार और गतिविधियां जानने का प्रथम प्रयास भारत में ही हुआ था। इस विद्या का सारा श्रेय हमारे ऋषि-मुनियों को ही जाता है। जानिए कैसे तलवे वाले लोगों का स्वभाव कैसा होता है-
1. जिन लोगों के तलवों में शुभ चिह्न जैसे- कमल का फूल, शंख, छत्र, तलवार, सांप, झंडा व बाण होते हैं, वे किस्मत वाले होते हैं। ऐसे लोग राजा के समान जीवन जीते हैं।
 
विवेकानंद ने भी किए थे इस मंदिर में दर्शन, यहां तपस्या देती है शीघ्र फल
जरूर आजमाएं, यहां मिलेगा हर प्रश्न का उत्तर

Check Also

लक्ष्मी जी की कृपा के लिए शाम के समय घर लाएं ये चीजें, पैसों की तंगी से मिलेगी राहत

संध्याकाल का समय मां लक्ष्मी के आगमन का समय माना जाता है। ऐसे में इस …