दर्शन से भर गए भंडार, यहां एक ही दिन में आ गया 3 करोड़ का चढ़ावा

tirupatu-1451716600-300x214तिरुपति। नए साल के मौके पर देशभर में अनेक श्रद्धालुओं ने इस खास दिन की शुरुआत मंदिरों में पूजा-अर्चना से की। तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने करीब तीन करोड़ रुपए का दान दिया। 
 
इस दौरान 80 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए तथा पूजा-अर्चना की। मंदिर का प्रबंध करने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने बताया कि 1 जनवरी को श्रद्धालुओं ने भगवान को स्वर्ण, चांदी सहित करीब 3 करोड़ रुपए का दान दिया।
 
नए साल के मद्देनजर मंदिर में खास सजावट की गई और भगवान की प्रतिमा का हीरे के विशेष आभूषणों से शृंगार किया गया। 
 
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम की सहायक पीआरओ पी नीलिमा के मुताबिक, मंदिर में पहली बार दर्शन के लिए अतिविशिष्ट श्रेणी के लोगों को जारी किए गए सिफारिश पत्रों पर कोई विचार नहीं किया गया। सिर्फ अतिविशिष्ट लोगों को भगवान के दर्शन के लिए विशेष प्रवेश का ही अधिकार प्रदान किया गया। 
 
अगर आप आर्थिक रुप से है परेशान तो हनुमान जी के सामने करें ये उपाय
अधूरी तैयारी और घोटालों की गूंज में शुरू हुआ अर्धकुंभ

Check Also

देवी पार्वती ने क्यों लिया था मां काली का रूप? जानिए

 हिंदू धर्म में नवरात्र के पर्व का विशेष महत्व है। इस दौरान देवी दुर्गा के …