आप सभी को बता दें कि हमारे सनातन धर्म में नवरात्रि का पर्व बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया जाता है ओर इस पर्व को सभी बहुत खुशियों के साथ एन्जॉय करते हैं. ऐसे में हिन्दू वर्ष में चैत्र, आषाढ़, आश्विन और माघ मासों में चार बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है जिसमें दो नवरात्रि को प्रगट एवं शेष दो नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि कहा जाता है. ऐसे में इन दिनों सभी को शारदीय नवरात्रि का इंतज़ार है क्योंकि यह नवरात्रि बहुत ही ख़ास होने वाली है. आप सभी को बता दें कि आश्विन मास में आने वाली नवरात्रि को ‘शारदीय-नवरात्रि’ कहा जाता है ओर इस साल शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ का 10 अक्टूबर 2018, बुधवार से होने जा रहा है ओर इसमें मंदिरों के साथ घरों में घटस्थापना एवं देवी प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी. ऐसे में देवी आराधना में मुहूर्त का विशेष महत्व होता है और अब आज हम बताने जा रहे हैं किन लग्नों में घटस्थापना करना श्रद्धालुओं के लिए श्रेयस्कर रहेगा : –
* मेष लग्न- धनलाभ
* कर्क लग्न- कार्य सिद्धि
* कन्या लग्न- लक्ष्मी प्राप्ति
* तुला लग्न- ऐश्वर्य प्राप्ति
* वृश्चिक लग्न- धनलाभ
* मकर लग्न- पुण्यप्रद
* कुंभ लग्न- धन-समृद्धि की प्राप्ति
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।