आर्थिक लाभ के लिए करें यह उपाय, बरसेगी समृद्धि

हर इंसान की जिंदगी में धन की जरूरत हमेशा बनी रहती है। वह चाहता है कि उसके जीवन में कभी धन की कमी महसूस न हो। धन के अभाव का उसको सामना न करना पड़े और सुख-समृद्धि के साथ उसका जीवन व्यतीत हो। इसके लिए व्यक्ति हरसंभव उपाय करता है, लेकिन इसके बावजूद कई बार उसको सही राह पर चलने और विधि उपाय करने के बावजूद धन की कमी का सामना करना पड़ता है। हम आपको कुछ ऐसे शास्त्रोक्त उपायों को बता रहे हैं, जिससे आप अपने घर में सात्विक तरीके से अपने धन के अभाव को दूर कर सकते हैं और अपने जीवन में स्थाई सुख-समृद्धि का वास कर सकते हैं।

1 अकस्मात धन प्राप्ति के लिए महालक्ष्मी मंदिर में लगातार सात शुक्रवार को धूप अगरबत्ती दान करें।

2 अतुल धन प्राप्ति के लिए पुष्प नक्षत्र में रविवार को बहेड़ा के जड़ और पत्ते लाएं और पूजा करने के बाद लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें और रोजाना धूप दीप दिखाकर प्रणाम करें।

3 गुरूवार को तुलसी के पौधे को दूध चढ़ाने से घर में लक्ष्मी का वास रहता है।

4 शुक्रवार को निर्धनों को गुड़-चना और मंगलवार को बंदरों को चना खिलाने से आय के स्त्रोत में वृद्धी होती है।

5 शयनकक्ष में झूठे बर्तन रखने से कारोबार में हानि होती है।

6 ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाने से उधार नही रुकता है।

परीक्षा में सफलता के लिए पढ़ें अत्यंत सरल सरस्वती मंत्र
नया जनेऊ धारण करने से पूर्व अवश्य करे इस मंत्र उच्चारण, जानिए क्या है ये मंत्र...

Check Also

घर में घुसते ही नहीं पड़नी चाहिए इन चीजों पर नजर…

वास्तु शास्त्र को हिंदू धर्म में विशेष महत्व दिया गया है। मान्यताओं के अनुसार, यदि …