हर मुसलमान की जिंदगी में रमजान के महीने की बेहद अहमियत होती है, रमजान के महीने में की गई इबादतों का सवाब दूसरे महीनों के मुकाबले कई गुना ज्यादा मिलता है. इस महीने में अल्लाह अपने बंदों पर रहमतों की बरसात करता है. हर मुसलमान को रमजान के पाक माह का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बार यह पाक महीना 5 मई 2019 से शुरू हो रहा है, जो महीने भर चलेगा. रमजान इस्लाम के सबसे पाक महीनों में शुमार है.
Check Also
विवाह पंचमी के दिन निभाई जाती हैं ये रस्में, भक्ति से सराबोर रहता है माहौल
विवाह पंचमी में राम-जानकी विवाह के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस …
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।
