मकर संक्रांति के विशेष अवसर पर अपनों को भेजें प्यार भरे शुभकामना संदेश

मकर संक्रांति हिंदू धर्म में विशेष त्योहारों में से एक है, जिस पर स्नान-दान का विशेष महत्व माना गया है। इस दिन भगवान सूर्य की उपासना की जाती है, जिससे जातक को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। ऐसे में आप आज यानी मकर संक्रांति के विशेष अवसर पर अपने प्रियजनों व परिवारजनों को मकर संक्रांति के शुभकामना (Makar Sankranti 2026 wishes) संदेश भेज सकते हैं।

आज यानी बुधवार, 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जा रही है। इस दिन पर गंगा में स्नान करने से साधक को पुण्य फलों की प्राप्ति होती है और पापों से भी मुक्ति मिलती है। मकर संक्रांति पर ही खरमास का भी समापन होता है, जिससे शुभ व मांगलिक कार्य फिर से शुरू हो जाते हैं।

आप इस खास मौके पर अपने दोस्तों व दिल के करीब लोगों को यह खूबसूरत संदेश (heartfelt Sankranti messages) भेजकर उनके लिए इस दिन को और भी खास बना सकते हैं।

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं (Makar Sankranti 2026 wishes)

तिल-गुड़ का लड्डू खाओ

अपनी वाणी में भी वही मिठास लाओ।

मकर संक्रांति के इस महापर्व की तुम्हें हार्दिक शुभकामना

तिलकुट की खुश्बू

दही-चूड़ा की बहार

शुभ हो आपके लिए मकर संक्रांति का त्योहार

मकर संक्रांति की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

मकर संक्रांति का दिन तुम्हारे जीवन में नई उमंग और जोश लाए।

इस मकर संक्रांति तुम्हारी मेहनत रंग लाएं।

आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना

मुंगफली की खुशबू

और गुड़ की मिठास

दिलों में खुशी और अपनो का प्यार,

मुबारक हो आपको

मकर संक्रांति का त्यौहार!

सूरज की तरह चमकता रहे आपका जीवन,

मकर संक्रांति लाए खुशियों का संगम

आपको व आपके परिवार को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

सूर्य देव आपके जीवन से आलस्य और अंधकार दूर करें

आपको व आपको परिवार को तेज व ऊर्जा प्रदान करें

मकर संक्रांति की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई

सूरज की राशि बदलेगी

बहुतों की किस्मत बदलेगी

यह साल का पहला पर्व होगा जो बस खुशियों से भरा होगा

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

मकर संक्रांति की धूप

आपके जीवन में नई रोशनी लेकर आए

और सफलता के द्वार खोले

मकर संक्रांति (festival greetings) की हार्दिक शुभकामनाएं

गंगा-यमुना के तट पर उमड़ा जन सैलाब

सभी को मिले भगवान सूर्य का आशीर्वाद

यही है मकर संक्रांति के पर्व का उल्लास

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

मीठे गुड़ में मिल गया तिल

उड़ीं पतंग और खिल गया दिल

आपके जीवन में आए हर दिन सुख और शांति

मुबारक हो आप सभी को मकर संक्रांति

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

षटतिला एकादशी के दिन जरूर करें इस कथा का पाठ, बैकुंठ लोक में मिलेंगे सभी सुख
मकर संक्रांति, षटतिला एकादशी का दुर्लभ महासंयोग

Check Also

षटतिला एकादशी के दिन जरूर करें इस कथा का पाठ, बैकुंठ लोक में मिलेंगे सभी सुख

हर महीने में 2 बार एकादशी व्रत किया जाता है। यह तिथि जगत के पालनहार …