मोदी ने मालदीव की ‘फ्राइडे मस्जिद’ के संरक्षण को लेकर भारत की तरफ से मदद का ऐलान किया है. यह मस्जिद कीमती मूंगा पत्थरों से बनी है. मालदीव की संसद ‘मजलिस’ को संबोधित करते हुए शनिवार को मोदी ने कहा कि भारत-मालदीव का रिश्ता इतिहास से भी ज्यादा पुराना है. इसलिए मालदीव की ‘फ्राइडे मस्जिद’ के संरक्षण की जिम्मेदारी भारत उठाएगा. बता दें कि यह मस्जिद ‘हुकुरु मिस्की’ के नाम से भी प्रसिद्ध है.
Check Also
जानिए क्या कहती हैं भोलेनाथ के मस्तक पर बनी तीन रेखाएं…
हर साल आने वाला महाशिवरात्रि का पर्व इस साल भी आने वाला है। यह पर्व शिवभक्तों के …