मोदी ने मालदीव की ‘फ्राइडे मस्जिद’ के संरक्षण को लेकर भारत की तरफ से मदद का ऐलान किया है. यह मस्जिद कीमती मूंगा पत्थरों से बनी है. मालदीव की संसद ‘मजलिस’ को संबोधित करते हुए शनिवार को मोदी ने कहा कि भारत-मालदीव का रिश्ता इतिहास से भी ज्यादा पुराना है. इसलिए मालदीव की ‘फ्राइडे मस्जिद’ के संरक्षण की जिम्मेदारी भारत उठाएगा. बता दें कि यह मस्जिद ‘हुकुरु मिस्की’ के नाम से भी प्रसिद्ध है.
Check Also
वट सावित्री पूर्णिमा पर भगवान विष्णु और धर्मराज जी की आरती से पाएं आशीर्वाद
वट सावित्री पूर्णिमा का व्रत बहुत फलदायी माना जाता है। इस मौके पर विवाहित महिलाएं …