समाज में बढ़ाना चाहते है मान और सम्मान तो नहाने के पानी में डाल दीजिए ये…

मान-सम्मान, पद, प्रतिष्ठा, समाज में रुतबा, पूछ परख कौन नहीं चाहता… अगर कुछ उपाय आजमा लिए जाए तो यह सब आसानी से मिलने लगता है।

समाज में प्रतिष्ठा बनी रहे और लगातार इसमें वृद्धि हो, इसके लिए कुछ आसान से उपाय बताए गए हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

सुबह स्नान करते वक्त जल में
1. गुड़,
2.सोने की कोई वस्तु,
3.हल्दी,
4.शहद,
5.शक्कर,
6.नमक,
7.पीले फूल इनमें से कोई एक सामग्री भी डाल दें तो मनचाहे सम्मान की प्राप्ति होती है।

सुबह स्नान कर तांबे के पात्र में जल भरकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दें।

दुर्गा सप्तशती के द्वादश अध्याय का नियमित पाठ करने से मनुष्य की सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है।

रोजाना पक्षियों को दाना खिलाएं, ऐसा करने से भी सम्मान में वृद्धि होती है।
रात में सोते समय अपने पलंग के नीचे एक बर्तन में थोड़ा सा पानी रख लें और सुबह इस पानी को घर के बाहर डाल दें। ऐसा करने से भी खूब प्रतिष्ठा और यश की प्राप्ति होती है।

भूल से भी घर की इस दिशा में ना बनाएं किचन और टॉयलेट, वरना हमेशा के लिए हो जायेंगे बर्बाद
इस वजह से हर किसी को नहीं पहननी चाहिए लोहे की अंगूठी, वरना हो सकते हैं परेशान

Check Also

29 अप्रैल का राशिफल

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)आज का दिन आपके लिए कुछ उतार-चढ़ाव लेकर आएगा। बिजनेस में यदि …