अधिकतर सभी महिलाएं चांदी से बना कोई न कोई आभूषण अपने शरीर पर अवश्य धारण करती हैं। इनसे महिलाओं की शोभा तो बढ़ती ही है इसके साथ ही चांदी को घर में रखना शुभ माना जाता है। ज्योतिषशास्त्र में चांदी से जुडे़ कुछ खास उपाय बताए गए हैं जिनको करने से घर में सुख और संपत्ति आती है।
घर के वायव्य कोण में सुंदर से मिट्टी के बर्तन में कुछ चांदी के सिक्के, लाल कपड़े में बांध कर रखें और खाली बर्तन को गेहूं या चावल से भर दें, ऐसा करने से घर में धन का आगमन होगा।
घर में कुछ चांदी के बर्तन अवश्य रखें, चांदी के बर्तन जिस घर में होते हैं वहां सुख, वैभव और संपन्नता आती है। अगर आपको नौकरी में पदोन्नती की चाहत है तो चांदी का चौकोर टुकड़ा हमेशा अपने पास रखें।
अपने व्यवसाय में तरक्की करना चाहते हैं तो चांदी का छोटा सा ठोस हाथी अपनी जेब में रखें। यदि कोई रोग ठीक नहीं हो रहा हो तो गोमती चक्र लेकर चांदी के तार में पिरोएं तथा पलंग के सिरहाने बांध दे, जल्द ही स्वास्थ्य सुधार होने लगेगा।
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।
