श्री कृष्णा ने अपने भक्तों से हमेशा उनका साथ देने के बारे में कहा है. जी हाँ, वहीं आज हम आपको भगवान श्री कृष्ण के अनमोल वचनों के बारे मे बताने जा रहे हैं जो आपके अपने जीवन में उतार लेना चाहिए. आइए जानते हैं उन वचनों को.
1. भगवान श्री कृष्णा ने कहा है कर्म का फल व्यक्ति को उसी तरह ढूंढ लेता है, जैसे कोई बछड़ा सैकड़ों गायों के बीच अपनी मां को ढूंढ लेता है.
2. भगवान श्री कृष्णा ने कहा है आत्मा न जन्म लेती है, न मरती है, ना ही इसे जलाया जा सकता है, ना ही पानी से गिला किया जा सकता है, आत्मा अमर और अविनाशी है.
3. भगवान श्री कृष्णा ने कहा है मैं किसी के भाग्य का निर्माण नहीं करता और ना ही किसी के कर्मो के फल देता हूँ.
4. भगवान श्री कृष्णा ने कहा है व्यक्ति या जीव का कर्म ही उसके भाग्य का निर्माण करता है .
5.भगवान श्री कृष्णा ने कहा है आत्मा पुराने शरीर को वैसे ही छोड़ देती है, जैसे मनुष्य पुराने कपड़ों को उतार कर नए कपड़े धारण कर लेता है.
6. भगवान श्री कृष्णा ने कहा हैतुम्हारा क्या गया, जो तुम रोते हो? तुम क्या लाए थे, जो तुमने खो दिया? तुमने क्या पैदा किया था, जो नाश हो गया? न तुम कुछ लेकर आए, जो लिया;यही से लिया;जो दिया, यही पर दिया, जो लिया,इसी(ईश्वर) से लिया; जो दिया,इसी को दिया.
7. भगवान श्री कृष्णा ने कहा हैजो हुआ, वह अच्छा हुआ. जो हो रहा है, वह अच्छा हो रहा है. जो होगा, वह भी अच्छा ही होगा. तुम भूत का पश्चाताप न करो. भविष्य की चिंता न करो. वर्तमान चल रहा है.
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।
