केवल दिन में एक बार आता है यह “गोल्डन मिनट”, जब होती है मन की पूरी मुराद, जानकर हो जायेंगे हैरान

यूं तो ईश्वर को किसी ने नहीं देखा. पर कहते हैं की भगवान अपने होने का एहसास कहीं भी, कभी भी और किसी भी तरीके से करा सकते हैं. लोगों का मानना है की सच्चे दिल से मांगी हुई दुआ भगवान ज़रूर पूरी करता है. जानकारों की मानें तो पूरे दिन में एक पल ऐसा आता है जब आपकी मुराद पूरी हो सकती है. मनुष्य जो भी मांगे उसे मिल सकता है. इस पल या मिनट को गोल्डन मिनट के नाम से जाना जाता है. पर कब आता है यह गोल्डन मिनट? पूरे दिन में कौन सा है वो पल जिसमें हम अपनी मुराद पूरी कर सकते हैं? आईये जानते हैं..

कैसे करें गोल्डन मिनट की गणना

गोल्डन मिनट को कैलकुलेट करने के लिए महीने और दिन को ध्यान में रखना होगा. उदाहरण के तौर पर मान लीजिये जुलाई का महीना चल रहा है और डेट 21. इसके आधार पर आपका गोल्डन मिनट 21:07 am और pm होगा. 21 जो की तारिख है और 7 जुलाई, यानि साल का सातवां महीना. तो आपका गोल्डन मिनट हुआ 9 बजकर 7 मिनट.

चलिए एक और उदहारण लेते हैं. अभी अगस्त का महीना चल रहा है और आज की डेट है 13. तो आज का गोल्डन मिनट होगा 13:08 am और pm. 13 जो की आज की तारिख है और 8 जो की अगस्त, यानि साल का आठवां महीना. इस आधार पर गोल्डन मिनट हुआ 1 बजकर 8 मिनट पर.

जानिए क्यों, बुधवार के दिन नहीं भेजा जाता है बेटियों को ससुराल...
घर के इस कोने में जलाएं लाल रंग की मोमबत्ती, दूर होगी आर्थिक तंगी

Check Also

 वरुथिनी एकादशी के दिन करें इस चालीसा का पाठ

वरुथिनी एकादशी (Varuthini Ekadashi 2024) का पर्व कृष्ण पक्ष के ग्यारहवें दिन मनाया जाता है। …