रूप चौदस पर जरूर करें भगवान वामन की पूजा

हर साल भारत में दिवाली का पर्व बहुत धूम धाम से मनाया जाता है. ऐसे में कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को नरक चतुर्दशी कहते हैं जो आज है. जी दरअसल इस दिन को छोटी दिवाली, रूप चौदस और काली चौदस के नाम से भी जानते हैं और इस यम पूजा, कृष्ण पूजा और काली पूजा होती है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस दिन वामन पूजा का भी प्रचलन है. ऐसे में कहा जाता है कि इस दिन दक्षिण भारत में वामन पूजा होती है. जी दरअसल इस दिन राजा बलि (महाबली) को भगवान विष्णु ने वामन अवतार में हर साल उनके यहां पहुंचने का आशीर्वाद दिया था. इसी कारण से वामन पूजा की जाती है. आइए जानते हैं इसकी कथा.

कथा- जब दो पग में भगवान वामन ने संपूर्ण त्रैलोक्य नाप लिया तो उन्होंने राजा बलि से कहा कि अब मैं अपना तीसरा पग कहां रखूं तो राजा बलि ने कहा कि प्रभु अब तो मेरा सिर ही बचता है. यह सुनकर भगवान प्रसन्न हुए और उन्होंने कहा कि वर मांगों. तब अनुसरराज बलि बोले, हे भगवन! आपने कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी से लेकर अमावस्या की अवधि में मेरी संपूर्ण पृथ्वी नाप ली है, इसलिए जो व्यक्ति मेरे राज्य में चतुर्दशी के दिन यमराज के निमित्त दीपदान करेगा, उसे यम यातना नहीं होनी चाहिए और जो व्यक्ति इन तीन दिनों में दीपावली का पर्व मनाए.

उनके घर को लक्ष्मीजी कभी न छोड़ें. ऐसे वरदान दीजिए. यह प्रार्थना सुनकर भगवान वामन बोले- राजन! ऐसा ही होगा, तथास्तु. भगवान वामन द्वारा राजा बलि को दिए इस वरदान के बाद से ही नरक चतुर्दशी के दिन यमराज के निमित्त व्रत, पूजन और दीपदान का प्रचलन आरंभ हुआ.

रमा एकादशी के दिन व्रत के दौरान जरूर सुने यह कथा
इस वजह से छठ पूजा पर महिलाएं क्‍यों लगाती हैं लंबा सिंदूर

Check Also

नहाय-खाय आज, नोट करें पूजन नियम, मंत्र से लेकर सबकुछ

छठ की शुरुआत नहाय-खाय (Chhath Puja Nahay Khay 2025) के साथ यानी आज के दिन …