रविवार को इस सूर्य मंत्र से पूरी होगी हर इच्छा

आज रविवार है और आज के दिन सूर्यदेव की पूजा की जाती है. सूर्यदेव की पूजा करना बड़ा ही फलदायी होता है. सूर्यदेव को हिन्दू धर्म के पंचदेवों में से प्रमुख देवता माना जाता है. सूर्यदेव की उपासना करने से ज्ञान, सुख, स्वास्थ्य, पद, सफलता, प्रसिद्धि आदि प्राप्त होता है. ऐसे में आज के दिन सूर्यदेव को खुश करने के लिए ये उपाय करे.

  • सुबह स्नान कर सफेद वस्त्र पहने और सूर्य देव को नमस्कार करें.
  • नवग्रह मंदिर में जाकर सूर्यदेव को लाल चंदन का लेप , कुकुंम, चमेली और कनेर के फूल अर्पित करें.
  • दीप प्रज्जवलित कर, मन में सफलता और यश की कामना करे और इस सूर्य मंत्र का जाप करे.
विष्णवे ब्रह्मणे नित्यं त्र्यम्बकाय तथात्मने।
नमस्ते सप्तलोकेश नमस्ते सप्तसप्तये।।
हिताय सर्वभूतानां शिवायार्तिहराय च।
नम: पद्मप्रबोधाय नमो वेदादिमूर्तये।
  • मंत्र जप के बाद सूर्यदेव की आरती करे और मोदक का भोग लगाए.
शनिवार व्रत की महिमा अपार
शनि पीड़ा होती है बड़ी भारी

Check Also

30 अप्रैल का राशिफल

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज आपके लिए दिन की शुरुआत थोड़ा कमजोर रहेगी। आप …