हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार मंगलवार का दिन विशेष रूप से श्रीराम भक्त हनुमान का दिन होता हैं इस दिन बजरंगबली की विशेष पूजा आराधना की जाती हैं। इसके अलावा कलयुग में हनुमान जी की साधना सबसे सरल,सुगम और शीघ्र फलदायक हैं। इसके साथ ही हनुमान जी की उपासना करने से अनिष्ट ग्रहों के प्रकोप से भी मुक्ति प्राप्त की जा सकती हैं वही हनुमान जी की साधना करने से कई तरह के रोग, भय और संकट दूर होते हैं सुख और समृद्धि का आशीर्वाद बना रहता हैं|
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अलग अलग दिशाओं वाली हनुमान जी की मूर्ति या फोटो की आराधना से क्या फल भक्तों को प्राप्त होता हैं, तो आइए जानते हैं। घर में उड़ते हुए हनुमान जी की तस्वीर लगाकर पूजा करने पर बजरंगबली से जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता और उन्नति का आशीरर्वाद प्राप्त कर सकते हैं, जिस घर में हनुमान जी द्वारा प्रभु श्रीराम का सुमिरन भजन करते हुए फोटो की आराधना होती हैं उस घर के लोगो में हमेशा भक्ति और विश्वास का संचार होता हैं
यही ईश्वर भक्ति साधक का कल्याण करती हैं। इसके साथ ही वही जिस घर में पर्वत उठाए हनुमान जी की पूजा होती हैं, उस घर के लोगो पर हनुमान जी की कृपा हमेशा बनी रहती हैं साहस,बल, विश्वास और जिम्मेदारी का विकास होता हैं। जिस घर में पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति या फोटो की पूजा की जाती हैं उस घर में सुख समृद्धि का वास होता हैं। जिस घर में सूर्यमुखी हनुमान जी की फोटी की पूजा होती हैं उन्हें ज्ञान और उन्नति का आशीर्वाद बजरंगबली से प्राप्त होता हैं।
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।