हाथ में इस स्थान पर हो तिल तो बदल सकता है व्यक्ति का भाग्य

आप सभी जानते ही होंगे हम सभी के शरीर पर कहीं ना कहीं तिल होता है. कभी कभी वह तिल हम सभी को बड़ा बेहतरीन लगता है तो कभी कभी वह बिलकुल अच्छा नहीं लगता है. वैसे हम आपको यह भी बता दें कि तिल इंसान के भविष्य के बारे में बहुत कुछ बताता है. वैसे आज हम आपको कुछ ऐसा ही बताने जा रहे हैं. कहा जाता है हथेली पर अलग-अलग जगहों पर बने तिल के भी मायने होते हैं. अब आज हम आपको बताने जा रहे है हथेली पर तिल होना किस बात की ओर इशारा करता है.

1. कहा जाता है जिन लोगों की हथेलियों की उँगलियों पर तिल बना हुआ होता है ऐसा व्यक्ति बहुत ही भाग्यवान माना जाता है. उसका भाग्य हमेशा उसके साथ होता है और भगवान भी उसका साथ देते हैं

2. कहा जाता है बुध पर्वत पर तिल का निशान बन जाता हैं तो अचानक कोई नुकसान होता रहता है.

3. कहते हैं मंगल पर्वत पर तिल होने से व्यक्ति के जीवन में दुर्घटना और संपत्ति के नुकसान की सम्भावना बानी रहती है.

4. कहा जाता है शुक्र पर्वत पर तिल होने से वैवाहिक जीवन से हमेशा टकराव रहता है और वह कभी अच्छे से नहीं कटता.

5. कहते हैं हथेली पर शनि पर्वत में उभार वाले व्यक्तियों पर हमेशा शनि की शुभ दृष्टि बनी रहती है. जी दरअसल ऐसा व्यक्ति धनवान होता है.

6. कहते हैं समुद्र गुरु पर्वत पर तिल हो तो व्यक्ति के जीवन में हमेशा आर्थिक सम्पन्नता और सुख समृद्धि बानी रहती है.

7. कहा जाता है हथेली पर सूर्य पर्वत का विशेष महत्व होता है और अगर सूर्य उभार लिए होता है, तो ऐसे व्यक्ति को मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा मिलती है.

गणेश जी के बेटे हैं शुभ और लाभ, जानिए उनके परिवार के सभी सदस्यों का परिचय
एक महीने की देरी से आएँगे नवरात्र, 165 साल बाद बनेगा खास संयोग

Check Also

नहाय-खाय आज, नोट करें पूजन नियम, मंत्र से लेकर सबकुछ

छठ की शुरुआत नहाय-खाय (Chhath Puja Nahay Khay 2025) के साथ यानी आज के दिन …