सनातन धर्म को चतुर्थी (Chaturthi 2024 July) तिथि को बेहद खास माना गया है। इस दिन सुबह स्नान करने के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें। इसके बाद भगवान शिव के पुत्र गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना करें और व्रत का संकल्प लें। धार्मिक मान्यता के अनुसार ऐसा करने से साधक बल बुद्धि विद्या और धन-धान्य की प्राप्ति होती है।
हर महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी पर व्रत किया जाता है। यह तिथि भगवान गणेश जी को समर्पित है। चतुर्थी तिथि पर गणपति बप्पा की विशेष पूजा करने का विधान है। साथ ही जीवन के दुखों को दूर करने के लिए व्रत भी किया जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से जातक के जीवन में खुशियों का आगमन होता है। अब जुलाई का महीना शुरू होने वाला है, तो ऐसे में चलिए जानते हैं इस माह में पड़ने वाली चतुर्थी की डेट और शुभ मुहूर्त के बारे में जानते हैं।
विनायक चतुर्थी 2024 डेट और शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत सुबह 06 बजकर 08 मिनट से होगी। वहीं, इसका समापन अगले दिन 10 जुलाई को सुबह 07 बजकर 51 मिनट पर होगा। इस दिन चन्द्रास्त का समय रात 09 बजकर 58 मिनट पर है। साधक 09 जुलाई को व्रत रख सकते हैं।
गजानन चतुर्थी 2024 डेट और शुभ मुहूर्त
सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 24 जुलाई को सुबह 07 बजकर 30 मिनट से होगी और इसके अगले दिन यानी 25 जुलाई को सुबह 04 बजकर 39 मिनट पर तिथि का समापन होगा। ऐसे में गजानन संकष्टी चतुर्थी 25 जुलाई को मनाई जाएगी।
पूजा के दौरान करें इन मंत्रो का जप
गणेश गायत्री मंत्र
ॐ एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥
ॐ महाकर्णाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥
ॐ गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥
धन लाभ हेतु मंत्र
ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं में वशमानय स्वाहा।
गणेश मंत्र
ऊँ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ ।
निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा ॥
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।