टैरो कार्ड रीडिंग : बुद्ध पूर्णिमा पर इन जातकों को मिलेगा लाभ

टैरो कार्ड रीडिंग में आज यानी सोमवार 12 मई का दिन मूलांक 3 और 8 मूलांक के लिए काफी खास माना जा रहा है। 12 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 3 माना जाता है। वहीं आज की तारीख यानी 5/12/2025 के सभी अंको को आपस में जोड़ा जाए, तो 17 प्राप्त होगा, जिसका मूलांक 8 होता है। चलिए ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ पल्लवी एके शर्मा जी से जानते हैं कि आज के दिन आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

क्या कहती है आज की सलाह –

अगर आज के दिन आप इन बातों का ध्यान रखने से जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

जीवन में उन से जुड़ें जिन्होंने आपका हर कदम पर साथ दिया है और उनका आशीर्वाद लें।

अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें।

उसी पर अपना फॉकस रखें,सजो आप प्राप्त करना चाहते हैं।

खुद को अभिव्यक्त करें और आज के दिन को एंजाय करें।

अपने मार्ग को आसान और व्यावहारिक बनाने के लिए अपनी रचनात्मकता का उपयोग करें।

आज वैसाख पूर्णिमा है। आज के दिन सकारात्मकता बनाए रखें और जो आपको बस में नहीं है उसे जाने दें।

समान विचारधारा वाले दोस्तों से मिलें।

याद रखें कि जीवन का एकमात्र अर्थ है चलते जाना। जीवन की डिफॉल्ट सेटिंग्स जैसी कोई चीज नहीं होती।

अपने लक्ष्यों से प्रेरित होकर चीजों को पूरा करने की कोशिश करें।

बड़ा मंगल पर हनुमान जी को नहीं करना चाहते नाराज
वैशाख पूर्णिमा  के दिन इस आरती से भगवान विष्णु को करें प्रसन्न, सभी सुखों की होगी प्राप्ति

Check Also

लक्ष्मी जी की कृपा के लिए शाम के समय घर लाएं ये चीजें, पैसों की तंगी से मिलेगी राहत

संध्याकाल का समय मां लक्ष्मी के आगमन का समय माना जाता है। ऐसे में इस …