इस बार बड़े मंगल (Bada Mangal 2025) के साथ ज्येष्ठ माह की शुरुआत हो चुकी है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ज्येष्ठ माह के मंगलवार पर ही भगवान श्रीराम, हनुमान जी से मिले थे। इस बार ज्येष्ठ माह में क 5 बड़े मंगल पड़ रहे हैं। ऐसे में अगर आप बड़े मंगल के दिन ये गलतियां करते हैं, तो इससे बजरंगबली आपसे नाराज हो सकते हैं।
इन लोगों को नहीं मिलती कृपा
जो लोग दूसरों को खुद से छोटा समझते हैं और जिन लोगों में अहंकार भरा रहता है, उन्हें कभी भी हनुमान जी कृपा नहीं मिलती। ऐसे लोग चाहे कितनी ही पूजा-पाठ क्यों न कर लें, बजरंगबली उनसे प्रसन्न नहीं होते। इसलिए अगर आप हनुमान जी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए अपने अहंकार को त्यागें और सभी का सम्मान करें।
कृपा से वंचित रह जाते हैं ये लोग
जो लोग दूसरों की सफलता को देखकर जलते हैं और दूसरों के प्रति ईर्ष्या का भाव रखते हैं, उन्हें भी भगवान हनुमान की नाराजगी झेलनी पड़ती है। वहीं दूसरों का मनोबल गिराने वाले और बेवजह गुस्सा करने वाले लोग भी हनुमान जी की कृपा से वंचित रह जाते हैं।
इन विचारों से बनाएं दूरी
कहा जाता है कि व्यक्ति जैसा सोचता है, वैसा बन भी जाता है। अर्थात सकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्ति के साथ हमेशा सकारात्मक चीजें ही होती हैं, वहीं नकारात्मक सोच रखने वाले को केवल बुरे परिणाम ही मिलते हैं। ऐसे में बड़े मंगल की पूजा के दौरान मन में किसी तरह के नकारात्मक विचार न लाएं। ऐसा करने से आपको पूजा का पूर्ण फल नहीं मिलता।
भूलकर भी न करें ये गलतियां
बड़े मंगल के दिन केवल सात्विक भोजन ही करें और मांस-मदिरा के सेवन से दूरी बनाएं। साथ ही इस दिन पर बाल और नाखून काटने से भी बचना चाहिए। बड़े मंगल के दौरान काले रंग के कपड़े न पहलें। यदि आप इस दिन पर बड़े-बुजुर्गों या महिलाओं का अपमान करते हैं, तो इससे भी आपको हनुमान जी की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है।