हर महीने में दो बार एकादशी व्रत किया जाता है। ज्येष्ठ महीने में अपरा एकादशी मनाई जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस व्रत को करने से साधक को जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति होती है। इस दिन पवित्र जगहों पर दीपक जलाना शुभ माना जाता है।
ऐसी मान्यता है कि इस उपाय को करने से घर में हमेशा सुख-शांति का वास होता है और साधक को जीवन कभी भी किसी चीज की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि अपरा एकादशी के दिन किन पवित्र जगहों पर दीपक जलाना चाहिए।
धन से भरी रहेगी तिजोरी
अपरा एकादशी की सुबह स्नान करने के बाद भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करें। इसके बाद तुलसी पूजा जरूर करें। तुलसी के पास देसी घी का दीपक जलाकर मां तुलसी की आरती करें। फल और मिठाई का भोग लगाएं। इस दौरान तुलसी के मंत्रों का जप और तुलसी चालीसा का पाठ करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, अपरा एकादशी के दिन तुलसी के पास देसी घी का दीपक जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। साथ ही धन से तिजोरी हमेशा भरी रहती है।
सभी कामों में मिलेगी सफलता
इसके अलावा अपरा एकादशी के दिन पवित्र नदी में स्नान करना शुभ माना जाता है। इसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें। दीपदान करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, अपरा एकादशी के दिन करने से दीपदान करने से पितृ प्रसन्न होते हैं। साथ ही सभी कामों में सफलता प्राप्त होती है।
घर में हमेशा बनी रहेगी सुख-शांति
सनातन धर्म में रोजाना घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाना शुभ माना जाता है, तो ऐसे में आप अपरा एकादशी के दिन शाम को घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाएं। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का आगमन नहीं होता है और घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहती है।
अपरा एकादशी के दिन करें इन चीजों का दान
अपरा एकादशी के दिन दान करने का विशेष महत्व है। इस दिन पूजा करने के बाद मंदिर या गरीब लोगों में दान जरूर करें। माना जाता है कि दान करने से धन लाभ के योग बनते हैं। साथ ही जीवन में खुशियों का आगमन होता है।