आपकी किस्मत बदल सकता है सस्ता-सा तांबे का छल्ला

कई लोग चांदी का छल्ला या अंगूठी पहनते हैं। ज्योतिष शास्त्र में इसका विशेष महत्व माना गया है। तांबे का एक साधारण-सा छल्ला आपकी किस्मत चमका सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं तांबे का छल्ला पहनने के फायदे और इसके नियम।

मिलते हैं ये लाभ
ज्योतिष शास्त्र में तांबे को सूर्य और मंगल ग्रह से जोड़कर देखा जाता है। ऐसे में यह माना जाता है कि इसे धारण करने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है। इससे जातक के मान-सम्मान और यश में वृद्धि होती है। जिन लोगों को बहुत ज्यादा गुस्सा आता है या चिड़चिड़ापन रहता है, उन्हें भी तांबा धारण करने से लाभ मिल सकता है। साथ ही इससे आत्मविश्वास बढ़ता है।

नकारात्मक ऊर्जा रहती है दूर
ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं के अनुसार, तांबा मानसिक शांति प्रदान करता है। इसे धारण करने से आपके आसपास की नकारात्मक ऊर्जा दूर बनी रहती है और मन में सकारात्मक विचारों का संचार बढ़ता है।

किसे पहनना चाहिए?
मेष, सिंह, वृश्चिक और धनु राशि के जातकों के लिए तांबे का छल्ला धारण करना विशेष लाभकारी माना गया है। लेकिन वृषभ और तुला राशि वालों को इसे पहनने से बचना चाहिए। बेहतर होगा कि आप ज्योतिषी से सलाह लेकर इसे धारण करें।

धारण करने के नियम
तांबे का छल्ला तभी पूरा फायदा देता है जब इसे सही तरीके से पहना जाए। इसे पहनने के लिए रविवार का दिन शुभ माना गया है। साथ ही इसे अनामिका उंगली में पहनना चाहिए, क्योंकि यह उंगली सूर्य से संबंधित मानी जाती है।

इसे पहनने से पहले सुबह नहाने के बाद तांबे के छल्ले को गंगाजल और कच्चे दूध से धोकर शुद्ध कर लेना चाहिए। साथ ही इसे धारण करते समय सूर्य देव का मंत्र “ॐ सूर्याय नमः” का 11 या फिर 108 बार जप करना चाहिए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि छल्ला बिना जोड़ का होना चाहिए।

14 या 15 दिसंबर, कब है सफला एकादशी?
इस विधि से करें देवी तुलसी की पूजा, दूर होगी पैसों से जुड़ी सभी मुश्किलें

Check Also

आर्थिक लाभ के लिए शुक्रवार को करें यह एक काम, देवी लक्ष्मी की भी मिलेगी असीम कृपा

सप्ताह के शुक्रवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। यह धार्मिक ही नहीं बल्कि …