मासिक कार्तिगाई पर करें ये आरती, दूर होगी जीवन की सारी मुश्किलें

मासिक कार्तिगाई का पर्व बहुत शुभ माना जाता है। यह भगवान शिव और मुरुगन स्वामी की पूजा के लिए समर्पित। यह दिन तमिल हिंदुओं के लिए बहुत खास होता है। जून 2025 में, मासिक कार्तिगाई का पर्व आज यानी 22 जून 2025 को मनाया जा रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस शुभ अवसर पर सच्चे भाव से उपासना करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।

इसके साथ ही जीवन में खुशहाली आती है, तो आइए इस दिन को और भी ज्यादा पावन बनाने के लिए कार्तिकेय जी की आरती करते हैं, जो इसका मुख्य पूजा अनुष्ठान है।

।।कार्तिकेय जी की आरती।।
जय जय आरती वेणु गोपाला

वेणु गोपाला वेणु लोला

पाप विदुरा नवनीत चोरा

जय जय आरती वेंकटरमणा

वेंकटरमणा संकटहरणा

सीता राम राधे श्याम

जय जय आरती गौरी मनोहर

गौरी मनोहर भवानी शंकर

सदाशिव उमा महेश्वर

जय जय आरती राज राजेश्वरि

राज राजेश्वरि त्रिपुरसुन्दरि

महा सरस्वती महा लक्ष्मी

महा काली महा लक्ष्मी

जय जय आरती आन्जनेय

आन्जनेय हनुमन्ता

जय जय आरति दत्तात्रेय

दत्तात्रेय त्रिमुर्ति अवतार

जय जय आरती सिद्धि विनायक

सिद्धि विनायक श्री गणेश

जय जय आरती सुब्रह्मण्य

सुब्रह्मण्य कार्तिकेय

करें इन मंत्रों का जप
ऊं सुब्रहमणयाया नमः

ऊं शारवाना-भावाया नमः

आरमुखा ओम मुरूगा

वेल वेल मुरूगा मुरूगा

वा वा मुरूगा मुरूगा

वादी वेल अज़्गा मुरूगा

अदियार एलाया मुरूगा

अज़्गा मुरूगा वरूवाई

वादी वेलुधने वरूवाई

ओम तत्पुरुषाय विधमहे: महा सैन्या धीमहि तन्नो स्कन्दा प्रचोद्यात:

रविवार को किसकी खुलेगी किस्मत, किसे करना होगा इंतजार
प्लानिंग होगी सफल, पढ़ें मूलांक 7 से लेकर 9 तक अंकज्योतिष राशिफल

Check Also

शनि अमावस्या पर करें भगवान शनि की आरती, मिलेगा धन और यश

शनि अमावस्या हिन्दू धर्म में विशेष महत्व रखती है। इस दिन भगवान शनि की पूजा-अर्चना …