भगवान गणेश को प्रथम पूज्य देव के रूप में पूजा जाता है। किसी भी कार्य के शुभारंभ से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि बप्पा की स्थापना से पहले आपको किन चीजों को घर से बाहर कर देना चाहिए ताकि सकारात्मकता बनी रहे।
गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे भारत में खासकर महाराष्ट्र में बड़े ही उत्साह और धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन पर लोग अपने घरों में गणपति जी की स्थापना करते हैं और पूरे 10 दिनों श्रद्धाभाव से तक उनकी पूजा-अर्चना व सेवा करते हैं। इससे पूरे परिवार को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। इस बार गणेश चतुर्थी का पर्व बुधवार, 27 अगस्त को मनाया जाएगा।
न रखें ऐसी मूर्ति
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अपने घर में कभी भी ऐसी मूर्ति न रखें, जो खंडित हो या बहुत पुरानी हो। इस तरह की मूर्तियों को घर में रखने से आपको अच्छे की जगह बुरे परिणाम मिल सकते हैं। ऐसे में आप इन्हें श्रद्धापूर्वक किसी बहते हुए जल में प्रवाहित कर सकते हैं। इससे आपको दोष नहीं लगता।
बढ़ सकती है नकारात्मकता
सबसे पहले आपको घर में बेकार पड़े सामान आदि को घर से बाहर कर देना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, यह चीजें नकारात्मकता बढ़ा सकती हैं। ऐसे में बप्पा की स्थापना से पहले आप इस तरह की चीजों को घर से बाहर जरूर कर दें।
क्या कहता है वास्तु शास्त्र
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में खराब घड़ी रखना बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता। इससे दुर्भाग्य बढ़ सकता है। ऐसे में अगर आपके घर में भी खराब घड़ी है, तो उसे ठीक करवा लेना चाहिए या फिर हटा देना चाहिए।
पूजा-स्थल पर रखें इन बातों का ध्यान
इस बात का खासतौर से ध्यान रखें कि आपके पूजा स्थल के पास गंदगी नहीं होनी चाहिए और न ही इसके आसपास जूते-चप्पल आदि रखें। कुछ लोग पूजा-स्थल पर पूजा में इस्तेमाल किए गए फूलमाला व फूल आदि को कई दिनों तक रखते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र में ऐसा करना बिल्कुल भी शुभ नहीं माना गया। इसके साथ ही अपने मंदिर में साफ-सफाई और पवित्रता का पूरी तरीके से ध्यान रखें, ताकि बप्पा की स्थापना में कोई विघ्न न आए।