फेंगुशुर्इः घर में लगाएं सौभाग्य की गांठ, शुरू हो जाएगा अच्छा समय

knot00-1448605798-300x214यदि आप घर या दफ्तर में आठ लूप की मिस्टिक नॉट का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। वैसे फेंगशुई की मान्यता में इसका एक अर्थ जीवन के अस्तित्व से भी है। यह आध्यात्मिक पहलू को भी प्रकट करती है।

आप इस नॉट को लाल रंग के रिबन से ही बनाएं। लाल रंग समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का परिचायक है।
यदि आप इसे दूसरे फेंगशुई गैजेट्स के साथ इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सिक्के अच्छा विकल्प हैं। इसके लिए सामान्य तौर पर तीन या पांच सिक्के इस्तेमाल किए जाते हैं।

 

इसे रखने की जगह ऐसी होनी चाहिए, जिससे यह सभी आगंतुकों को नजर आए। यह प्रदर्शित करता है कि आप जीवन में कितने ऑर्गेनाइज्ड हैं। इस गैजेट की नॉट को कभी खुला नहीं रखें। यदि खुल भी जाए तो इसे तुरंत लगा दें।

 

कमल का फूल कब और क्यों चढ़ाएं?
मां के इस मंदिर में कभी पूजा नहीं करते थे पंडित

Check Also

आज पूजा में करें इन मंत्रों का जप, हीरे की तरह चमकेगी आपकी किस्मत

वैदिक पंचांग के अनुसार बुधवार 30 अप्रैल को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया …