आज है भाद्रपद माह की प्रतिपदा तिथि

24 अगस्त 2025 के अनुसार आज सूर्य देव की पूजा-अर्चना होगी। रविवार के दिन विशेष चीजों का दान जरूर करना चाहिए। धार्मिक मान्यता के अनुसार सूर्य देव की पूजा करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है। ऐसे में आइए एस्ट्रोलॉजर आनंद सागर पाठक से जानते हैं आज का पंचांग।

आज यानी 24 अगस्त को भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। इस तिथि पर रविवार पड़ रहा है। इस दिन सूर्य देव की पूजा-अर्चना करने का विधान है।

धार्मिक मान्यता के अनुसार, सूर्य देव की उपासना करने से साधक को कारोबार में मिलती है और प्रभु की कृपा प्राप्त होती है। इस बार प्रतिपदा तिथि पर कई शुभ-अशुभ योग बन रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं आज का पंचांग के बारे में।

तिथि: शुक्ल प्रतिपदा

मास पूर्णिमांत: भाद्रपद

दिन: रविवार

संवत्: 2082

तिथि: प्रतिपदा 11 बजकर 48 मिनट तक

योग: शिव 12 बजकर 30 मिनट तक

करण: बव 11 बजकर 48 मिनट तक

करण: 25 अगस्त को बालव 12 बजकर 07 बजे तक

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय: सुबह 05 बजकर 55 मिनट पर

सूर्यास्त: शाम 06 बजकर 51 मिनट पर

चंद्रमा का उदय: सुबह 06 बजकर 42 मिनट पर

चन्द्रास्त: शाम 07 बजकर 34 मिनट पर

सूर्य राशि: सिंह

चंद्र राशि: सिंह

पक्ष: शुक्ल

शुभ समय अवधि
अभिजीत मुहूर्त: प्रातः 11 बजकर 57 मिनट से दोपहर 12 बजकर 49 मिनट तक

अमृत काल: सायं 07 बजकर 22 बजकर से रात्रि 09 बजकर 03 मिनट तक

अशुभ समय अवधि
राहु काल: सायं 05 बजकर14 मिनट से सायं 06 बजकर 51 मिनट तक

गुलिक काल: दोपहर 03 बजकर 37 मिनट से सांय 05 बजकर 14 मिनट तक

यमगण्ड: दोपहर 12 बजकर 23 मिनट से दोपहर 02 बजे तक

आज का नक्षत्र
आज चंद्रदेव पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र में रहेंगे…

पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र: 25 अगस्त को रात्रि 02 बजकर 05 मिनट तक

सामान्य विशेषताएं: रचनात्मकता, उत्पादकता, कामुकता, असहजता, अहंकार, आलस्य, स्नेही स्वभाव, ईमानदारी और सुंदरता

नक्षत्र स्वामी: शुक्र

राशि स्वामी: सूर्य

देवता: भग (प्रेम और विवाह के देवता)

गुण: राजस

प्रतीक: बिस्तर

सूर्य देव के मंत्र
ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।
ॐ सूर्याय नम: ।
ॐ घृणि सूर्याय नम: ।
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ ।

पितृ दोष से जीवन में आ सकती है समस्याएं
हरतालिका तीज पर करें देवी के इन मंत्रों का जप

Check Also

पितृ दोष से जीवन में आ सकती है समस्याएं

धार्मिक मान्यता के अनुसार पितृ पक्ष की अवधि पितरों को समर्पित है। इस दौरान पितरों …