सर्व पितृ अमावस्या के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, पितृ दोष के साथ दूर होंगे सभी दुख

सर्व पितृ अमावस्या अश्विन माह की कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मनाई जाएगी। इस दिन पितृ पक्ष का समापन होता है। मान्यता है कि इस दिन शिवलिंग पर कुछ खास चीजें चढ़ाने से सभी कष्टों से छुटकारा मिलता है। इसके साथ ही भोलेनाथ की कृपा भी मिलती है।

हर साल अश्विन माह की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को सर्व पितृ अमावस्या मनाई जाती है। इस दिन पितृ पक्ष का समापन होता है। यह दिन उन पितरों के लिए होता है, जिनकी मृत्यु की तिथि पता न हो या जिनका श्राद्ध किसी कारणवश नहीं हो पाया हो। सर्व पितृ अमावस्या के दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध कर्म किए जाते हैं।

ऐसी मान्यता है कि इस दिन शिवलिंग पर कुछ विशेष चीजें चढ़ाने से पितृ दोष दूर होता है और जीवन के सभी कष्टों का अंत होता है।

शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें

गंगाजल और दूध – शिवलिंग पर गंगाजल और कच्चा दूध मिलाकर अभिषेक करें। यह पितरों की आत्मा को शांति देता है और पितृ दोष के प्रभाव को कम करता है।

तिल और जौ – शिवलिंग पर काले तिल और जौ अर्पित करें। तिल का संबंध शनि और पितरों से माना जाता है। इससे पितृ दोष से मुक्ति मिलती है।

बिल्व पत्र – शिवलिंग पर 108 बिल्व पत्र अर्पित करें। बेलपत्र पर चंदन से ‘ॐ’ लिखकर चढ़ाने से विशेष लाभ मिलता है।

दूर्वा घास – शिव जी को दूर्वा घास बहुत प्रिय है। शिवलिंग पर दूर्वा चढ़ाने से शिक्षा में सफलता मिलती है।

शमी के पत्ते – शमी के पत्ते शनि देव को भी प्रिय हैं। इन्हें शिवलिंग पर चढ़ाने से पितृ दोष दूर होता है और जीवन में सुख-शांति आती है।

पुष्प और दीपक – शिवलिंग पर सफेद फूल और एक शुद्ध घी का दीपक जलाएं। ऐसा करने से शिव परिवार की कृपा मिलती है। इसके साथ ही जीवन में शुभता का आगमन होता है।

पितृ पक्ष की दशमी तिथि पर बन रहे ये योग
क्या आपके घर में भी पितृ पक्ष के दौरान हुआ है बच्चे का जन्म, तो मिलते हैं ये खास संकेत

Check Also

पितृ पक्ष की दशमी तिथि पर बन रहे ये योग

16 सितंबर 2025 के अनुसार आज दशमी तिथि का श्राद्ध किया जाएगा। धार्मिक मान्यता के …