पितृ पक्ष की दशमी तिथि पर बन रहे ये योग

16 सितंबर 2025 के अनुसार आज दशमी तिथि का श्राद्ध किया जाएगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार पितृ पक्ष में पितरों का श्राद्ध करने से पूर्वज प्रसन्न होते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस दिन शुभ-अशुभ योग भी बन रहे हैं। ऐसे में आइए एस्ट्रोलॉजर आनंद सागर पाठक से जानते हैं आज का पंचांग।

तिथि: कृष्ण नवमी

मास पूर्णिमांत: अश्विन

दिन: मंगलवार

संवत्: 2082

तिथि: नवमी सुबह 01 बजकर 31 मिनट तक

योग: व्यातिपात सुबह 02 बजकर 34 मिनट तक

योग: 17 सितंबर को वारियान सुबह 12 बजकर 34 मिनट तक

करण: तैतिल दोपहर 02:15 बजे तक

करण: गरज सुबह 01 बजकर 31 मिनट तक

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय: सुबह 06 बजकर 06 मिनट पर

सूर्यास्त: शाम 06 बजकर 25 मिनट पर

चंद्रमा का उदय: रात 01 बजकर 27 मिनट पर

चन्द्रास्त: दोपहर 03 बजकर 07 मिनट पर

सूर्य राशि: सिंह

चंद्र राशि: वृषभ

पक्ष: कृष्ण

शुभ समय अवधि
अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 40 मिनट तक

अमृत काल: सुबह 04 बजकर 04 मिनट से प्रातः 05 बजकर 38 मिनट तक

अशुभ समय अवधि
राहुकाल: दोपहर 03 बजकर 20 मिनट से सांय 04 बजकर 53 मिनट तक

गुलिकाल: दोपहर 12 बजकर 16 मिनट से दोपहर 01 बजकर 48 मिनट तक

यमगण्ड: प्रातः 09 बजकर 11 मिनट से 10 बजकर 43 मिनट तक

आज का नक्षत्र

आज चंद्रदेव अर्द्रा नक्षत्र में रहेंगे…

आर्द्रा नक्षत्र- सुबह 06 बजकर 46 मिनट तक

सामान्य विशेषताएं: बुद्धिमान, चालाक, भौतिकवादी, ईमानदारी की कमी, जल्दी गुस्सा, विनाशकारी शक्ति, अहंकार और आत्मिक सौभाग्य।

नक्षत्र स्वामी: राहु

राशि स्वामी: बुध

देवता: रुद्र (भगवान शिव)

प्रतीक: अश्रु (आंसू की बूंद)

इंदिरा एकादशी पर करें पितरों से जुड़ा ये काम, नाराज पितृ होंगे खुश
सर्व पितृ अमावस्या के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, पितृ दोष के साथ दूर होंगे सभी दुख

Check Also

षटतिला एकादशी पर भूल से भी न करें ये गलती, दुर्भाग्य से भर जाएगा जीवन

माघ महीने के कृष्ण पक्ष की षटतिला एकादशी (Shattila Ekadashi 2026) 14 जनवरी, 2026 को …