करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर किया जाता है। इस साल यह व्रत 10 अक्टूबर को किया जाएगा। इस दिन सुहागिन महिलाएं 16 शृंगार करती हैं और पूरे दिन निर्जला व्रत करती हैं। करवा चौथ के दिन करवा माता की पूजा-अर्चना का विधान है। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से पति की लंबी आयु व सुखी- वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद मिलता है।
करवा चौथ मुहूर्त
इस बार कार्तिक माह की कृष्ण चतुर्थी तिथि 9 अक्टूबर को रात 10 बजकर 54 मिनट पर शुरू हो रही है। वहीं इस तिथि का समापन 10 अक्टूबर को शाम 7 बजकर 38 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि को देखते हुए करवा चौथ का व्रत शुक्रवार, 10 अक्टूबर को किया जाएगा। इस दिन ये शुभ मुहूर्त बन रहे हैं –
करवा चौथ पूजा मुहूर्त – शाम 5 बजकर 57 मिनट से शाम 7 बजकर 11 मिनट तक
करवा चौथ के दिन चंद्रोदय – रात 8 बजकर 13 मिनट पर
जरूर दें ये गिफ्ट
आप करवा चौथ के खास मौके पर अपनी पत्नी को उपहार के रूप में सोने या चांदी से बनी कोई ज्वैलरी जैसे अंगूठी, चेन, बिछिया या पायल आदि। ऐसा करना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसके साथ ही आप करवा चौथ पर अपनी पत्नी को सुगंधित फूल या इत्र आदि भी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं, इसे भी एक शुभ उपहार के रूप में देखा जाता है।
मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद
आप अगर अपनी पत्नी को करवा चौथ के मौके पर कोई ड्रेस गिफ्ट करने का मन बना रहे हैं, तो इसके लिए लाल या गुलाबी रंग को चुनना चाहिए। करवा चौथ सुहागिनों का पर्व है। ऐसे में लाल रंग को इस दिन के लिए काफी शुभ माना जाता है। इस दिन पर काले रंग के कपड़े गिफ्ट करने से बचना चाहिए, क्योंकि हिंदू धर्म में काले रंग को किसी भी शुभ कार्य के लिए अच्छा नहीं माना जाता।