रवि योग में दिया जाएगा डूबते सूर्य देव को अर्घ्य, बरसेगी सूर्य देव की कृपा

सोमवार 27 अक्टूबर को छठ पूजा मनाई जाएगी, जिसमें संध्याकाल में डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। अगले दिन 28 अक्टूबर मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय महापर्व का समापन होगा। ज्योतिषियों के अनुसार, कार्तिक माह की षष्ठी तिथि पर रवि योग, सुकर्मा योग और कौलव करण जैसे कई मंगलकारी संयोग बन रहे हैं, जिनमें सूर्य देव को अर्घ्य देने से साधक की मनोकामनाएं पूरी होंगी और सुख-सौभाग्य में वृद्धि होगी।

वैदिक पंचांग के अनुसार, सोमवार 27 अक्टूबर को लोक आस्था का महापर्व छठ मनाया जाएगा। इस शुभ अवसर पर संध्याकाल में डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसके अगले दिन यानी मंगलवार 28 अक्टूबर को उगते सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाएगा। इसके साथ ही चार दिवसीय छठ पूजा का समापन हो जाता है।

ज्योतिषियों की मानें तो कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर रवि योग समेत कई मंगलकारी संयोग बन रहे हैं। इन योग में सूर्य देव को अर्घ्य देने से साधक की हर मनोकामना पूरी होगी। साथ ही सुख और सौभाग्य में अपार वृद्धि होगी। आइए, इसके बारे में सबकुछ जानते हैं-

कब होगा सूर्यास्त?
कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि यानी सोमवार 27 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली में संध्याकाल 05 बजकर 40 मिनट पर सूर्यास्त होगा। इस समय नई दिल्ली में डूबते सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाएगा।

रवि योग
ज्योतिषियों की मानें तो कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि यानी सोमवार 27 अक्टूबर को दोपहर 01 बजकर 27 मिनट से रवि योग का आरंभ होगा, जो पूर्ण रात्रि तक है। इस योग में संध्या अर्घ्य दिया जाएगा। इसके साथ ही सुकर्मा योग का भी संयोग बन रहा है। रवि योग में सूर्य देव की उपासना करने से साधक पर भगवान भास्कर की कृपा बरसती है। साथ ही आरोग्यता का वरदान मिलता है।

शुभ योग
कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर कौलव और तैतिल करण का महासंयोग है। कौलव करण में डूबते सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाएगा। ज्योतिष कौलव करण को शुभ मानते हैं। इसके साथ ही करण योग में उगते सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाएगा। इन योग में सूर्य देव की पूजा करने से साधक पर आत्मा के कारक सूर्य देव की असीम कृपा बरसेगी।

01 या 02 नवंबर, कब है देवउठनी एकादशी?
आज है छठ पूजा का दूसरा दिन, बन रहे ये योग

Check Also

खरना पूजा के समय करें इन मंत्रों का जप और आरती

26 अक्टूबर यानी आज खरना है, जो छठ पूजा का दूसरा दिन है और सूर्य …