मां सरस्वती की कृपा के लिए अपने प्रियजनों को भेजें ये शुभ संदेश

वसंत पंचमी का त्योहार ज्ञान, कला व संगीत की देवी मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। साल 2026 में वसंत पंचमी 23 जनवरी यानी आज मनाई जा रही है। इस दिन साधक मां शारदा की विधिवत पूजा-अर्चना और व्रत करते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस पावन दिन पर जो लोग सच्चे मन से मां सरस्वती की पूजा करते हैं, उन्हें बुद्धि, ज्ञान और एकाग्रता का वरदान मिलता है, तो आइए इस शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को इसकी बधाई देते हैं।

वसंत पंचमी की शुभकामनाएं
सरस्वती नमस्तुभ्यं वरदे कामरूपिणी, विद्यारंभं करिष्यामि सिद्धिर्भवतु मे सदा। मां सरस्वती की कृपा आप पर सदा बनी रहे। वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

मां सरस्वती आपको वह हर ज्ञान दें जो आपके जीवन के अंधकार को मिटा दे और सफलता के मार्ग पर ले जाए। शुभ सरस्वती पूजा 2026!

वीणा लेकर हाथ में, मां सरस्वती हो आपके साथ में। मिले मां का आशीर्वाद हर दिन, मुबारक हो आपको वसंत पंचमी का दिन।

पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़े गुलाल। रंग बरसे पीला और छाए खुशहाली, मुबारक हो आपको बसंत पंचमी की यह डाली।

बहारों में जैसे फूलों की महक होती है, वैसे ही आपके जीवन में ज्ञान की चमक हो। वसंत पंचमी की ढेर सारी बधाई!

आया बसंत, छा गई हरियाली, मां सरस्वती आपके जीवन में भर दें खुशहाली। ज्ञान का दीप जले आपके मन में, सदा रहे सफलता आपके आंगन में।

किताबों का साथ हो, कलम पर मां का हाथ हो। सफलता आपके कदम चूमे, बस यही मां शारदा से हमारी फरियाद हो। सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं!

विद्या दायिनी मां सरस्वती आपके जीवन से अज्ञानता का अंधेरा दूर करें और आपको सत्य की राह दिखाएं। ज्ञान के इस उत्सव की बधाई!

वसंत पंचमी पर बन रहे कई दुर्लभ योग, पंचांग से जानें मुहूर्त और राहुकाल का समय

Check Also

वसंत पंचमी पर बन रहे कई दुर्लभ योग, पंचांग से जानें मुहूर्त और राहुकाल का समय

पंचांग के अनुसार, आज यानी 23 जनवरी को गुप्त नवरात्र का पाचंवा दिन है। साथ …