रथ सप्तमी-नर्मदा जयंती पर बन रहे ये शुभ योग, जानें राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, आज यानी 25 जनवरी को रथ सप्तमी और नर्मदा जयंती मनाई जा रही है। इस दिन सूर्य देव और मां नर्मदा की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व है। इस दिन दान भी जरूर करना चाहिए। दान करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। इस दिन कई योग भी बन रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं आज का पंचांग के बारे में।

तिथि: शुक्ल सप्तमी
मास पूर्णिमांत: माघ
दिन: रविवार
संवत्: 2082

तिथि: शुक्ल सप्तमी – रात्रि 11 बजकर 10 मिनट तक
योग: सिद्ध – प्रातः 11 बजकर 46 मिनट तक
करण: गरज – प्रातः 11 बजकर 57 मिनट तक
करण: वणिज – रात्रि 11 बजकर 10 मिनट तक

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय का समय: प्रातः 07 बजकर 13 मिनट पर
सूर्यास्त का समय: सायं 05 बजकर 54 मिनट पर
चंद्रोदय का समय: प्रातः 10 बजकर 54 मिनट पर
चंद्रास्त का समय: 26 जनवरी को रात्रि 12 बजकर 23 मिनट पर

आज के शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12 बजकर 12 मिनट से दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक
अमृत काल: प्रातः 11 बजकर 15 मिनट से दोपहर 12 बजकर 49 मिनट तक

आज के अशुभ समय
राहुकाल: सायं 04 बजकर 34 बजे से सायं 05 बजकर 54 मिनट तक
गुलिकाल: दोपहर 03 बजकर 14 बजे से सायं 04 बजकर 34 मिनट तक
यमगण्ड: दोपहर 12 बजकर 34 बजे से दोपहर 01 बजकर 54 मिनट तक

आज का नक्षत्र
आज चंद्रदेव पूर्वभाद्रपद नक्षत्र में विराजमान रहेंगे।
पूर्वभाद्रपद नक्षत्र: दोपहर 02 बजकर 33 मिनट तक
सामान्य विशेषताएं: क्रोधी, स्थिर मन, अनुशासनप्रिय, आक्रामक, गंभीर व्यक्तित्व, उदार, मिलनसार, दानशील, ईमानदार, कानून का पालन करने वाले, अहंकारी और बुद्धिमान
नक्षत्र स्वामी: केतु देव
राशि स्वामी: बृहस्पति देव
देवता: निरति (विनाश की देवी)
प्रतीक: पेड़ की जड़े

 घर की इस दिशा में रखें हाथी की मूर्ति, अन्न-धन से भरे रहेंगे भंडार, पढ़ें वास्तु नियम
रथ सप्तमी-नर्मदा जयंती पर करें ये विशेष आरती, होगा मंगल ही मंगल

Check Also

होली पर चंद्र ग्रहण और भद्रा का साया

हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा पर होलिका दहन किया जाता है, जिसे बुराई पर …