पंचांग के अनुसार, आज यानी 27 जनवरी को माघ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है। इस तिथि पर जनवरी का आखिरी मंगलवार है। सनातन धर्म में मंगलवार के दिन हनुमान की पूजा का विधान है। साथ ही सभी संकटों को दूर करने के लिए व्रत भी किया जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं आज का पंचांग के बारे में।
तिथि: शुक्ल नवमी
मास पूर्णिमांत: माघ
दिन: मंगलवार
संवत्: 2082
तिथि: शुक्ल नवमी – सायं 07 बजकर 05 मिनट तक
योग: शुक्ल – 28 जनवरी को रात्रि 03 बजकर 13 मिनट तक
करण: बालव – प्रातः 08 बजकर 13 मिनट तक
करण: कौलव – सायं 07 बजकर 05 मिनट तक
करण: तैतिल – 28 जनवरी को प्रातः 05 बजकर 52 मिनट तक
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय का समय: प्रातः 07 बजकर 12 मिनट पर
सूर्यास्त का समय: सायं 05 बजकर 56 मिनट पर
चंद्रोदय का समय: दोपहर 12 बजकर 12 बजकर पर
चंद्रास्त का समय: 28 जनवरी को रात्रि 02 बजकर 39 मिनट पर
आज के शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक
अमृत काल: नहीं है
आज के अशुभ समय
राहुकाल: दोपहर 03 बजकर 15 मिनट से सांय 04 बजकर 36 मिनट तक
गुलिकाल: दोपहर 12 बजकर 34 मिनट से दोपहर 01 बजकर 55 मिनट तक
यमगण्ड: प्रातः 09 बजकर 53 मिनट से प्रातः 11 बजकर13 मिनट तक
आज का नक्षत्र
आज चंद्रदेव भरणी नक्षत्र में विराजमान रहेंगे।
भरणी नक्षत्र: प्रातः 11 बजकर 08 मिनट तक
सामान्य विशेषताएं: सिद्धांतप्रिय, अनुशासित, परिश्रमी, सच्चाईप्रिय, गंभीर, नियंत्रित, बोझिल अनुभव, नकारात्मक, निराशाजनक, अत्यधिक नियंत्रक प्रवृत्ति और जिम्मेदार
नक्षत्र स्वामी: शुक्र देव
राशि स्वामी: मंगल देव
देवता: यम (मृत्यु के देवता)
प्रतीक: योनि (महिला प्रजनन अंग)
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।